अब एशिया की सबसे बड़ी मंडी हरियाणा में होगी, 14 राज्यों के किसान भाइयों को फ़ायदा होगा

अब एशिया की सबसे बड़ी मंडी हरियाणा में होगी, 14 राज्यों के किसान भाइयों को फ़ायदा होगा

देश में काफ़ी मंडियां हैं, जहां किसान भाई अपनी फसल बेचते और खरीदते हैं। लेकिन हरियाणा में बनने जा रही, देश की ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी मंडी होगी जी हां और जिससे लगभग 14 राज्यों के किसान भाइयों को अच्छा लाभ होने वाला हैं।आइयो जानतें हैं पूरी ख़बर।

एशिया की सबसे बड़ी मंडी हरियाणा के किस ज़िले मे बनेंगी?

हरियाणा के गन्नौर ज़िले में बन रही हैं एशिया की सबसे बड़ी मंडी। हरियाणा के मुख्यमंत्री जी के अनुसार, एशिया की सबसे बड़ी मंडी का कार्य लगभग इसी वर्ष अगस्त महीने से सितंबर महीने में शुरू हो जाएगा। जहां पर किसान फल, फूल, सब्ज़ियों सहित सभी फसल कै खरीदारी और बिक्री दोनों कर सकेंगे और किसान भाई अच्छा मुनाफा कमा सकेंगें।

इसे भी पढे:-किसान भाई ने इतना लंबा केला पैदा किया, जो अंबानी और ईरानी को भी भरपूर पसंद आया।

आख़िर मंडी बनाने की आधारशिला कब रखी गई?

बता दें कि वर्ष 2004 से गन्नौर में अंतरराष्ट्रीय मंडी की आधारशिला रखी गई थी। लेकिन इस पर अभी तक कोई कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन फाइनल इस वर्ष 2022 में ही इस को मंजूरी मिल गई हैं। हरियाणा इंटरनेशनल हॉर्टिकल्चर (Haryana International Horticulture) के हाई पावर कमेटी ने इसको मंजूरी दे दी हैं। अब यह कार्य शुरू होगा और जल्द ही एशिया की सबसे बड़ी मंडी बनकर तैयार हो जाएगी।

जानें मंडी की रूपरेखा क्या होगी और क्या-क्या सुविधाएं दी जाएंगी?

हरियाणा में बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी मंडी को पहले चरण में 196 मीटर लंबा और 56 मीटर चौड़ा बनाया जाएगा। जिसमें कुल 48 दुकाने बनाई जाएंगी और सभी प्रकार की दुकानों में लोडिंग और अनलोडिंग की सुविधाएं भी होगी। जिसमें किसान भाई फल और सब्जी व डेयरी उत्पादन सहित सभी सामान की बिक्री और खरीदी कर पाएंगे।

इसे भी पढे:- इस वर्ष जून से सितंबर महीने में 104% बारिश होने का अनुमान। देखें पूरी रिपोर्ट

इस मंडी को किसान रेल योजना से भी जोड़ा जाएगा?

हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने अपने अधिकारियों को यह आदेश दिया हैं कि वह जल्द से जल्द मंडी कार्य को शुरू कराएं। जिससे जल्द से जल्द मंडी बन सकें और किसान भाइयों को जल्द से जल्द लाभ हो। अधिकारी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार, अगस्त महीने से सितंबर महीने में मंडी को पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद 14 राज्यों से किसान भाई अपनी उपज मंडी मे ला सकेंगें और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने जानकारी दी हैं कि इस मंडी को किसान रेल योजना से भी जोड़ने का कार्य होगा। जिससे किसान भाइयों को आने-जाने में सुविधा होगी।

इस मंडी में किसान भाइयों को ये सभी सुविधाएं मिलेंगी

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने बताया कि मंडी में व्यापारियों के लिए ठहरने की पूरी व्यवस्था दी जाएगी, पार्किंग की सुविधा दी जाएगी, सभी ज़रूरत की दुकानें मिलेंगी और अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अगले 2 महीने के अंदर सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे। अब अगस्त महीने से कार्य शुरू हो जाएगा और यह मंडी लगभग 537 एकड़ में बन रहीं हैं। इस इंटरनेशनल मार्केट (International Market) में फलों, सब्जियों, फूलों, मुर्गी पालन, डेयरी सहित सभी व्यवस्थाएं हैं। इस मंडी मे लगभग दो करोड़ फल, सब्जी, फूल तथा डेयरी उत्पादन को व्यवस्थित करने की क्षमता हैं और साथ ही साथ है इसमें वेयरहाउस (Warehouse), कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage), फल पकाने वाले स्टोरेज आदि की भी सुविधा होगी।

इसे भी पढे:-किसान भाईयों को जुताई के लिए नहीं मिल रहा डीज़ल, 70-80% पंप पर डीज़ल ख़त्म अब !

इस एशिया की सबसे बड़ी मंडी की मुख्य बातें क्या हैं जानें

  • इस मंडी को बनाने में लगभग 8000 करोड़ रुपए की लागत आएगी जिसके लिए लगभग 1600 करोड़ रुपए नाबार्ड दे रहा हैं।
  • इस मंडी को बनने के लिए 17 बड़े शेड बनाए जाएंगे। जिसमें आलू, प्याज, टमाटर, डेरी प्रोडक्ट आदि सब अलग अलग होंगे।
  • इस मंडी में एयर कंडीशनर फूल फिश मार्केट भी बनाई जाएगी।
  • दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग की पूरी व्यवस्था भी की जाएंगी।
  • इस मंडी में एक लॉजिस्टिक्स हब (Logistics Hub) भी बनाया जाएगा। जिसमें रेफ्रिजरेटर गाड़ियों की व्यवस्था भी रहेगी।

तो किसान भाईयों आज हमनें बात की, हरियाणा में बनने जा रही है एशिया की सबसे बड़ी मंडी की, जो हरियाणा के गन्नौर ज़िले में बन रही हैं। इस ख़बर पर हमनें विस्तार से चर्चा की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply