प्याज भाव और लहसुन भाव के लिए किसानों का प्रदर्शन

प्याज भाव और लहसुन भाव के लिए किसानों का प्रदर्शन

राजस्थान में किसान भाइयों को प्याज और लहसुन के दाम ना मिलने पर किसान भाइयों ने जावर तहसील के सामने लहसुन जलाकर प्रदर्शन किया। युवा समाजसेवी सूर्यपाल सिंह ठाकुर जी ने बताया कि हमारे किसान भाई अपना पेट भी नहीं भर पा रहे हैं। वह पूरे देश और पूरे विश्व का पेट भरते है लेकिन आज किसान भाइयों को पूरी तरह से बर्बाद किया जा रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और शिवराज सिंह चौहान जी से विनम्र निवेदन है कि वह प्याज और लहसुन का निर्यात संपूर्ण तरीके से चालू कराएं साथ ही प्याज और लहसुन भाव को लेकर योजना पर का कार्य करें। आज लहसुन की लागत 2500 रुपए क्विंटल है और वहीं लहसुन अभी मंडियों में 300 रुपए से 600 रुपये प्रति क्विंटल तक बिक रहा है।

किसान भाइयों को प्रति क्विंटल प्याज उत्पादन करने में 2000 हजार रुपए का खर्चा आता हैं और आज प्रत्येक मंडी में लगभग 500 रुपए से 800 रुपए क्विंटल के हिसाब से भाव मिल रहा है। किसानों की आय किस प्रकार से दुगनी होगी ? क्या किसान भाई आज खेती करना छोड़ दें, आज उनकी हालत इस प्रकार हो गई है कि उनको मजदूरी का खर्चा भी नहीं मिल पा रहा है। कजलास के किसान भाईयों ने इकट्ठा होकर लहसुन और प्याज जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। सूर्यपाल ठाकुर जी ने बताया कि अगले 5 से 6 दिनों तक हम तहसील स्तर पर तथा जिला स्तर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे।

अगर यहां हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो हम 15 दिन के अंदर विधायक और सांसद के बंगले का भी घेराव करेंगे। हमारी मांग है कि लहसुन और प्याज के निर्यात को चालू किया जाए और भावांतर योजना तथा राजस्थान में हस्तक्षेप योजना के तहत किसानों को उचित दाम दिलाया जाए। इस विरोध प्रदर्शन में काफी संख्या में किसान भाई मौजूद थे।

इस आर्टिकल को अधिक से अधिक शेयर करें ताकि किसान भाइयों को उनका हक जल्द से जल्द मिल सकें और सरकार तक ये आवाज़ जल्दी पहुंच सकें। आप सभी अपनी राय भी नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रुर रखें।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply