जिस प्रकार से भारत के किसान भाइयों ने कुछ महीने पहले देश में आंदोलन किया था। उसी तरह से इस समय नीदरलैंड के किसान भी वहां प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते नीदरलैंड की सरकार को बहुत दिक्कत हो रही क्योंकि नीदरलैंड में किसानों ने लगभग सभी हाईवे को ब्लॉक कर दिया हैं। जिसके कारण सड़कों पर जाम लग गया है। क्योंकि किसानों के खिलाफ सरकार ने एक नई नीति बनाई हैं और उसी नई नीति के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा हैं। तो आइए जानते हैं, आखिर क्या हैं पूरी खबर।
भारत की तरह ही नीदरलैंड में किसानों का गुस्सा
नीदरलैंड में किसान वहां की सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान वहां की सड़कों पर खाद को फैला रहे हैं और घास का ढेर लगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने वहां पर सुपर मार्केट में फूड सप्लाई चैन को भी बंद कर दिया हैं। यहां तक की किसानों ने अपने ट्रैक्टर को लेकर पूरे हाइवे को भी ब्लॉक कर दिया हैं। किसान नीदरलैंड सरकार की नई नीति से बिल्कुल भी संतुष्ट नहीं हैं। नीदरलैंड की सरकार ने हाल ही में कृषि क्षेत्र में होने वाले नाइट्रोजन उत्सर्जन को कम करने का लक्ष्य बनाया हैं।
इसे भी पढे:-DAP खाद 150 रुपए महंगी हुई और 05 किलो खाद कट्टे में कम की गई
नीदरलैंड की सरकार ने क्या बोला, ये सुनें
नीदरलैंड सरकार का कहना हैं कि नाइट्रोजन उत्सर्जन कम करने से देश में प्रदूषण कम होगा। इसके लिए नीदरलैंड सरकार ने यह आदेश जारी किया हैं कि किसान भाई खेतों में नाइट्रोजन वाली खाद का इस्तेमाल न करें और इसके लिए नीदरलैंड सरकार ने 2030 तक नाइट्रोजन ऑक्साइड (Nitrogen Oxide) और अमोनियम (Ammonium) के उत्सर्जन को 50-60 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य रखा है।
वही नीदरलैंड के किसानों का कहना हैं कि नीदरलैंड सरकार के इस फैसले से उनके जीवन पर खतरा हैं। और किसानों का कहना हैं कि देश के अन्य उद्योगो से भी प्रदूषण होता हैं। जिसे वहां की सरकार पूरी तरह नजरअंदाज कर रही हैं। इससे खेती और पशुपालन दोनों प्रभावित होंगे। नीदरलैंड सरकार के इस आदेश से किसानों ने एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया है। पुलिस लाइन में भी तोड़फोड़ कर दी हैं। डच सरकार ने प्रकृति और नाइट्रोजन नीति मंत्री क्रिस्टियन वैन डेर वाल-ज़ेगेलिंक को देश में बढ़ते प्रदूषण को कम करने की जिम्मेदारी दी थी।
इसे भी पढे:-कपास की फसल पर इस प्रकोप के कारण किसान भाई ट्रैक्टर चलाकर अपनी फसल नष्ट कर रहें हैं
नीदरलैंड के किसानों को इन देशों के किसानों का समर्थन
नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने किसानों से अपील की हैं कि वह विरोध शांतिपूर्ण तरीके से करें हाईवे ब्लॉक करना, सड़कों पर खाद फैलाना, एयरपोर्ट बंद करना और किसी मंत्री के घर बाहर आतिशबाजी करना यह सब अपराध हैं। इससे वह खुद को और अपने परिवार को खतरे में डाल रहे हैं। नीदरलैंड में शुरू किसान आंदोलन की लहर जर्मनी, इटली, स्पेन, पोलैंड तक पहुंच चुकी हैं और इन देशों के किसान भी नीदरलैंड के किसानों का समर्थन कर रहे हैं।
तो आज हमनें बात की, आख़िर नीदरलैंड में किसानों का ट्रैक्टर आंदोलन क्यों हो रहा हैैं। इस मुद्दे पर विस्तार बात की तो आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और आप सभी किसान भाइयों को ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।
अन्य पढ़े-
मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां
अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया