महाराष्ट्र के किसान ने 200 क्विंटल प्याज मुफ्त मे बांट दिया क्यों, क्या था कारण, जानें पूरी जानकारी

महाराष्ट्र के किसान ने 200 क्विंटल प्याज मुफ्त मे बांट दिया क्यों, क्या था कारण, जानें पूरी जानकारी

आज हमारे देश में किसान की क्या हालत है उसे प्याज मुफ्त मे देना पड़ रहा है इससे साफ तौर पर नजर आता हुआ दिख रहा है किसान किस तरह से परेशान और बेहाल जिसकी कोई चिंता नहीं कर रहा है इसी बीच एक नया वायरल विडियो आया महाराष्ट्र से जहां के एक किसान भाई ने पूरे 200 क्विंटल प्याज मुफ्त में बांट दिया, क्या था कारण, आखिर ऐसा किसान भाई ने क्यों किया, तो आज हम जानते हैं पूरी जानकारी तो आप लेख को पूरा जरूर पढ़ें।

महाराष्ट्र में किस किसान ने ऐसा किया ?

बात शुरू होती है महाराष्ट्र में प्याज के दाम को गिरने से प्याज के दाम रोज के रोज गिरते जा रहे हैं जिसके कारण किसानों को अपनी फसल का लागत भी नहीं मिल पाए इसी समस्या से परेशान होकर महाराष्ट्र के बुलढ़ाणा जिले के शेगांव में रहने वाले किसान कैलाश पिंपले ने लगभग 200 क्विंटल प्याज मुफ्त में बट दी है प्याज मुफ्त मे देने के और कारण थे आगे पढ़ रहे।

इसे भी पढ़े:- PM Kisan Samman Nidhi Yojana

महाराष्ट्र के किसान को प्याज मुफ्त क्यो बांटना पड़ा ?

वीडियो वायरल होते ही देश के किसानों में खलबली मची हुई है कि आखिर किसान भाई के साथ क्या हुआ उन्हे ने ऐसा क्यो किया तो किसान कैलाश पिंपले लगभग 3 से 4 एकड़ खेती करते हैं और उन्होंने 2 से 2.5 एकड़ में प्याज की खेती इस बार की थी उनके हिसाब से इस बार उनकी फसल बहुत अच्छी हुई थी जिसकी लागत लगभग दो से ढाई लाख रुपए की आई थी लेकिन प्याज के दामों में अचानक से गिरावट के कारण बाजार में प्याज कि कीमत लगभग 4 से 6 किलो बिक रहा है उन्होंने कहा कि हम जैसे किसानो को सही दाम नहीं मिले इसके लिए मजबूरी में प्याज मुफ्त मे देना का हमें कदम उठा पड़ा।

किसान भाई के पास स्टोर करने कि व्यवस्था नही थी ?

कैलाश पिंपले ने अपने प्याज को घर के सामने रखा था क्योंकि ज्यादा किसान भाईयो के पास इतना बड़ा – बड़ा स्टोरेज नहीं है कि जिसमें वह अपने प्याज को स्टोर कर सके और जब रेट बढ़े तब उसे बेच सकें उन्होंने इसी के कारण किसान भाई ने अपने प्याज को धूप में रखने पर मजबूर थे जिसके कारण प्याज खराब होता दिख रहा था और प्याज के दाम रोज के रोज कम हो रहा था तो किसान भाई ने प्याज को लोगों को मुफ्त में ले जाने के लिए कहा लेकिन लोगों यकीन ही नही हो रहा था लेकिन किसान भाई के बार बार कहने पर लोगों ने प्याज ले जाने के लिए और लोग बोरी भर-भर कर प्याज मुफ्त ले गए लेकिन जिस किसान भाई का यह प्याज था उसकी आंखों में आंसुओं की एक लहर दौड़ रही थी उसके कई महीनों की मेहनत सरे आम लुट रही थी लेकिन उस किसान की हालत को कोई समझने वाला कोई नहीं है।

इसे भी पढ़े:- प्याज (Onion) की 5 सबसे जबरदस्त उन्नत किस्में

इस मद्दे पर किसान संगठन ने क्या कहा ?

इस मुद्दे को देखते हुए कुछ किसान संगठन नेताओं ने कहा है कि प्याज़ मुफ्त मे देने के कारण किसान को आत्महत्या करना पड़ा तो केंद्र सरकार को पछताना होगा केन्द्र सरकार को क्या गांव के किसान भाई वोट नही देते अगर किसानों ऐसे कदम ना उठाये तो केंद्र को एमएसपी के हिसाब से फसलें खरीदनी चाहिए अगर सरकार प्याज उत्पादक किसानों की तकलीफ नही समझेगी तो महाराष्ट्र में एक बड़ा आंदोलन संगठन किया जाएगा

आप से कुछ सवाल जवाब जरुर दे ?

लेकिन किसान भाई आप सभी से एक सवाल है क्या राजनेता या किसान संगठन के कहने से समस्या खत्म हो जायेगी देश मे तो बहुत सारे आंदोलन किये गये लेकिन क्या किसानो को सही दाम मिला, नही मिला नेता तो केवल आके भाषण दे कर चले जाते है तो आप अपना सुझाव दे कि हम किसान भाईयो क्या करना चाहिए।

 आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें जिससे ज्यादा से ज्यादा किसान भाईयो तक हमारी और आपकी बात पहुत सके और कोई प्रश्न हो तो कमेंट बांक्स करके हमे जरूर बताएं अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply