किसान भाई ने इतना लंबा केला पैदा किया, जो अंबानी और ईरानी को भी भरपूर पसंद आया।

किसान भाई ने इतना लंबा केला पैदा किया, जो अंबानी और ईरानी को भी भरपूर पसंद आया।

देश-दुनिया में टेक्नोलॉजी आने से हर क्षेत्र में एक क्रांति आ गई हैं। एक समय था जब किसान भाइयों के पास खेत को जोतने के लिए बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता था। लेकिन आज इस टेक्नोलॉजी के जमाने में नए-नए कृषि यंत्रों से किसान भाइयों को खेती करना बहुत ही आसान हो गया हैं। इससे किसान भाइयों को बहुत फायदा भी हो रहा हैं।

किसान भाइयों के साथ सरकार भी काफी कुछ किसान भाइयों के लिए करती रहती हैं। जिससे कि किसान भाइयों को अच्छा भाव मिल सकें और किसान भाई खेती करते रहें। साथ ही अच्छी फसल लगाकर अच्छी पैदावार भी किसान भाई लेते रहें। आज हम ऐसे किसान भाई के बारे में बात करने वाले हैं। जिन्होंने अपने खेत में केले की पैदावार की। जिसके लिए आज पूरे देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में भी उनकी चर्चा हो रही हैं।

इसे भी पढे:- इस वर्ष जून से सितंबर महीने में 104% बारिश होने का अनुमान। देखें पूरी रिपोर्ट

कौन हैं वो किसान भाई जिन्होंने इतना लंबा केला पैदा किया?

मध्यप्रदेश के बड़वानी ज़िले के बगुद निवासी हमारे किसान भाई अरविंद जाट जी ने अपने खेत में केले की पैदावार करके पूरे विश्व मे अपनी पहचान बनाई हैं। इन्होंने अपने खेत में लगभग 13 इंच लंबे केले की पैदावार की हैं। जिसको लेकर पूरे देश विदेश में जमकर तारीफ भी जमकर हो रही हैं।

इतना लंबा केला किस तरह से खेत में तैयार किया गया?

किसान भाई ने काफ़ी टेक्निकली तरीके और मेहनत से अपने खेत में केले की खेती की। जिसके लिए उन्होंने काफ़ी पहले समय गोबर की खाद डाल दी थी और इसके बाद 4 महीने तक उस खेत में कोई फसल नहीं उगाई थी। जिसकी वजह से काफ़ी अच्छा पैदावार देखने को मिली। हाल ही में रिलायंस कंपनी ने ईरान और इराक को 10 टन केले सप्लाई किए। जिसको देखते हुए अभी मांग और बढ़ती ही जा रही हैं।

इसे भी पढे:– अब किसान भाइयों को फ्री में खरीफ फसल के प्रमाणित बीज मिलेंगे, मिनी किट योजना तहत

अरविन्द जाट जी ने कितने एकड़ में केले की खेती की थी?

हमारे किसान भाई अरविन्द जाट जी ने बताया कि केले के पौधे लगाते समय काफी सावधानियों को ध्यान रखना पड़ता हैं और उन्होंने इस बार 5 एकड़ से 6 एकड़ जमीन में केले के पौधे का रोपण किया था। जो कि आज उनको एक अच्छी आय अर्जित करके दे रहा हैं। उनके केले की मांग इतनी ज्यादा बढ़ जाएगी। उन्हें भी इसका अंदाज़ा बिल्कुल भी नहीं था। केले का साइज़ लगभग 13 इंच होने के साथ ही साथ इनके केले में काफी अच्छी मिठास भी हैं। इसी कारण यह पूरे देश-विदेश में प्रसिद्ध हुआ हैं।

आख़िर पूरे देश-विदेश में इनका केला कैसे प्रसिद्ध हुआ जानें!

हमारे किसान भाई अरविंद जाट जी ने बताया हैं कि उन्होंने रिलायंस के कर्मचारियों से बात की थी और उन्होंने अपने गांव में उनको बुलाया था। फिर रिलायंस के कर्मचारियों आने के बाद बहुत ही खुश हुए थे। हमारे किसान भाई उनकी पैदावार को देखकर उन्होंने ईरान और इराक की कंपनियों से बात की और इनके लंबे केले को सप्लाई किया गया। अरविंद जाट जी ने बताया कि उनकी लगभग कमाई 1 एकड़ कि देखी जाएं तो लगभग 4 लाख से 5 लाख की हुई होगी।

केले को लेकर कृषि वैज्ञानिक केंद्र के अधिकारियों ने ये भी बताया कि आमतौर पर बड़वानी जिले में लगभग 7 इंच से 8 इंच का लंबा केला पैदा होता था। लेकिन इस बार किसान भाई अरविन्द जाट जी ने लगभग 13 इंच का लंबा केला पैदा करके, एक अलग ही पहचान और इतिहास भी बनाया हैं।

तो किसान भाईयों आज हमनें बात की, मध्यप्रदेश के किसान भाई ने 13 इंच लंबा केला कैसे पैदा किया। इस ख़बर पर हमनें विस्तार से चर्चा की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर जरूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply