प्याज (Onion) की 5 सबसे जबरदस्त उन्नत किस्में

प्याज (Onion) की 5 सबसे जबरदस्त उन्नत किस्में

प्याज (Onion) की उन्नत किस्में । प्याज की नई वैरायटी । रबी के लिए प्याज की किस्म । प्याज की सबसे अच्छी किस्म कौन सी है

प्याज में अच्छी पैदावार और अच्छा उत्पादन करने के लिए हमें अच्छी किस्में को चुनना बहुत ही जरूरी होता है प्याज हमारे दैनिक जीवन में रोज उपयोग होने वाला पदार्थ है बिना प्याज(Onion) के सब्जी नहीं बन सकती ठंडी हो गर्मी हो कोई सीजन हो आज हमारे देश में किसान प्याज की खेती करते हैं लेकिन उन्हे अच्छी वैरायटी या किस्मे ना पता होने के कारण प्याज में अच्छा पैदावार नहीं कर पाते हैं इसके लिए आज हम इस आर्टिकल में पांच ऐसे किस्मो के बारे में बात करेंगे जो कि किसानों को अच्छा पैदावार और कम लागत में दिला सकता हो तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

पूसा रेड ( प्याज की उन्नत किस्मे )

पूसा रोड प्याज लाल रंग का प्याज(Onion) होता है इसकी पैदावार लगभग 200 से 300 क्विंटल प्रति हेक्टेयर होती है और इस प्यार को किसी भी विशेष स्थान जैसे कोल्ड स्टोरेज या कहीं रखने की कोई जरूरत नहीं है आप इसे कहीं भी रख सकते हैं इसका एक प्याज लगभग 70 से 80 ग्राम तक होता है और इस फसल का टाइम पीरियड है वह 120 से 125 दिनों के अंदर यह पुरी तरह से तैयार हो जाता।

पूसा रतनार ( प्याज की उन्नत बीज )

पूजा रतन प्याज यह भी एक अच्छी किस्म की प्याज (Onion) होती है यह गहरे लाल रंग वाली किस्म की प्याज है और इसका आकार थोड़ा गोला और चपटा दार होता है प्रति हेक्टेयर किसान 400 से 500 क्विंटल तक का पैदावार प्राप्त कर सकते हैं और इस फसल का जो टाइम पीरियड है वह 125 दिन में लगभग यह पुरी तरह से तैयार हो जाता है।

इसे भी पढ़े:- PM Kisan Samman Nidhi Yojana

हिसार- 2 ( प्याज की उन्नत वैरायटी )

हिसार-2 किस्म की प्याज(Onion) लगभग 175 दिनों के अंदर तैयार हो जाती है प्याज भूरे रंग का होता है इसकी खासियत यह होती है की इसका स्वाद तीखा नहीं होता है और किसानों को लगभग 300 क्विंटल का पैदावार प्रति हेक्टेयर देती है।

पूसा व्हाईट फ्लैट ( प्याज की उन्नत बीज )

मार्केट या मंडियों में हमने कभी-कभी सफेद रंग का प्याज देखने को मिलता है तो यह प्याज कौन सा होता है पूसा व्हाईट फ्लैट यह प्याज लगाने के बाद प्याज(Onion) 125 दिन से 130 दिन में पुरी तरह से तैयार हो जाती है और इसकी पैदावार बहुत अच्छी होती है प्रति हेक्टेयर लगभग 330 से 360 क्विंटल तक पैदावार होती है।

अर्ली ग्रेनो ( प्याज की उन्नत किस्मे )

अली ग्रेनो इस किस्म की प्याज का रंग हल्का पीला कलर का होता है प्याज को लगाने के बाद 115 से 120 दिन के अंदर या फसल तैयार हो जाती है प्रति हेक्टेयर लगभग 500 क्विंटल तक पैदावार होती है और इसका ज्यादा उपोयग सलाद खाने मे प्रयोग होता है।

आज हमने देखा कि प्याज (Onion) की 5 सबसे जबरदस्त उन्नत किस्मो के बारे मे, आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट बांक्स करके हमे जरूर बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद

FAQ

प्रश्न- प्याज का बीज कितने दिन में उगता है ?

उत्तर – 7 से 10 दिन के अंन्दर।

प्रश्न- एक बीघा में प्याज का बीज कितना लगता है?

उत्तर – 700 से 800 ग्राम बीज ।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply