देश के अलग-अलग राज्यों में सामान्य से अधिक वर्षा होने के कारण किसान भाइयों को बहुत ही नुकसान का सामना करना पड़ा हैं। बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में काफी कम वर्षा हुई है। लेकिन वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान जैसे राज्यों के जिलों में अधिक बारिश हुई है। जिसके कारण किसानों की काफी फसल बर्बाद हो गई है। इस परिस्थिति को देखते हुए सरकार द्वारा अलग-अलग योजनाओं का शुभारंभ किया गया हैं और किसानों को राहत देने के लिए योजनाएं तैयार हो चुकी है।
इस राज्य के उपमुख्यमंत्री ने ये घोषणा की
हरियाणा के कई जिलों में अधिक वर्षा से गांव में पानी भर गया हैं जिससे वहां का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया ।है इन जिलों के किसान की फसल पूरी तरह से पानी में डूब गई हैं। जिसको लेकर हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला जी ने अधिकारियों से बात की और गांव में से पानी निकालने का आदेश दिया है। सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, जींद आदि क्षेत्रों में किसान भाइयों को जितनी भी फसल का नुकसान हुआ हैं। उसका मुआवजा देने का सरकार ने आदेश दिया है।
इसे भी पढे:-भारी बारिश से खेतों में पानी जमा होने से सोयाबीन की फसल को अधिक नुकसान हुआ
इस दिन से मुआवजा दिया जाएगा
हरियाणा में लगभग पिछले 20 से 25 दिनों में पहली बार इतनी बारिश हुई हैं कि सभी जगह जलभराव की स्थिति बन गई है। अधिक बारिश होने के कारण किसान भाइयों की फसल को पूरी तरह से नुकसान हो चुका हैं। हरियाणा सरकार ने राज्य के किसानों को फसल का मुआवजा देने का भी निर्णय किया है और जलभराव वाले क्षेत्रों में किसानों को 5 अगस्त से मुआवजा भी दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की है कि जिन किसान भाइयो की फसल खराब हुई हैं।वह उसका पूरा विवरण “मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल“ पर जाकर अवश्य दर्ज करवाएं।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का भी लाभ ले सकते हैं
हरियाणा में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना भी लागू हैं। इस योजना मे किसान भाइयों की नुकसान फसल की भरपाई भी हो सकती है। जिन किसान भाइयों ने फसल बीमा योजना मे अपना बीमा कराया हैं। वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं और बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं या वह अपने किसी नजदीकी बैंक से भी संपर्क करके अपनी फसल की क्षतिपूर्ति के लिए आवेदन भी कर सकते हैं। जिसकी जांच होने के बाद आपकी फसल का मुआवजा आपके बैंक खाते में दे दिया जाएगा।
आप सभी किसान भाइयों को ये आर्टिकल कैसे लगा और अगर आपकी कोई राय हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में अवश्य लिखें और इस लेख को अधिक से अधिक किसान भाइयों तक शेयर भी ज़रूर करें, धन्यवाद।
अन्य पढ़े-
मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां
अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया