अब कोई भी दुकानदार अधिक दाम पर खाद बेचें तो सिर्फ इस नंबर पर 1 फोन और लाइसेंस रद्द

अब कोई भी दुकानदार अधिक दाम पर खाद बेचें तो सिर्फ इस नंबर पर 1 फोन और लाइसेंस रद्द

किसान भाइयों के साथ दिन-प्रतिदिन खाद को लेकर हो रही से परेशान होकर कृषि विभाग (Agriculture Department) ने एक सख्त कदम उठाया हैं। इससे किसान भाइयों को काफी राहत मिलने वाली है काफी दिन पहले किसान भाइयों ने कृषि विभाग को नोटिस दिया था। कि कई दुकानदार ऐसे हैं जो कि खाद की कीमतों को खुद बढ़ रहें हैं और खाद की कालाबाजारी कर रहे हैं। कृषि विभाग (Agriculture Department) की तरफ से जांच करने पर पाया गया और किसान भाइयों की बात सही हैं इसके लिए कदम उठाया गया।

सरकार किसान भाइयों के लिए काफी मदद करती रहती हैं। जिससे खेती से जुड़ी समस्याएं सामने ना आएं। खरीफ फसल का सीजन चल रहा हैं और किसान भाई खरीफ फसल की बुवाई में लगे हुए हैं। ऐसे में किसान भाइयों को खाद ना मिलने का सामना करना पड़ रहा है और इस समय कुछ दुकानदार उनकी मजबूरी का फायदा उठा रहें। किसान भाइयों को ज़्यादा दाम पर खाद बेच रहे हैं लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

इसे भी पढे:-पीएम फसल बीमा योजना के तहत खातों में 15 हज़ार 800 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया

महाराष्ट्र में कई ऐसे का दुकानदार हैं। जो सरकार द्वारा तय किए गए डीएपी खाद (DAP Fertilizer) की कीमतों से अधिक भाव पर बेच रहे हैं। इस कालाबाजारी से परेशान होकर किसान भाइयों ने कृषि विभाग (Agriculture Department) में नोटिस दिया था। इसके चलते कृषि विभाग ने यह सख्त कदम उठाया हैं और विभाग का कहना है कि अगर कोई दुकानदार Maximum Retail Price (MRP) से अधिक कीमत पर खाद बेचता हैं। तो उसका लाइसेंस रद्द करने की संभावना बढ़ जाएगी।

सिर्फ इस नंबर पर 1 फोन कॉल करके शिकायत दर्ज करें

कृषि विभाग (Agriculture Department) ने किसान भाइयों से कहा कि अगर कोई भी दुकानदार खाद Maximum Retail Price (MRP) से अधिक दाम पर आपको बेचता हैं तो हमें तुरंत शिकायत करें। आप हमें केवल एक कॉल करें और उस दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। आपको किसान कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर (9823915234) पर कॉल करना होगा।

कॉल करने पर आपको खाद का नाम, खाद की MRP और साथ ही साथ खाद खरीद की रसीद की जानकारी देनी होगी सबूत के तौर पर और यह आपके पास होना चाहिए ताकि दुकानदार पर सख्त कार्रवाई की जा सकें। अगर आप फोन नहीं कर सकते तो आप ईमेल के जरिए भी हमें शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इस ईमेल आईडी पर dsaojalna@gmail-com

इसे भी पढे:-DAP खाद 150 रुपए महंगी हुई और 05 किलो खाद कट्टे में कम की गई

देश में खाद की मागं बढने का कारण जानें

महाराष्ट्र लगभग 8 ज़िलों में भारी बारिश होने के कारण किसान भाइयों ने अपने खेत में कपास और सोयाबीन की बुवाई करना लगभग शुरू कर दिया हैं। जिससे कि वह इस सीजन अच्छा मुनाफा प्राप्त कर सकें और इसको देखते हुए महाराष्ट्र मेंं खाद की मांग बहुत ज्यादा मात्रा में बढ़ गई हैं और किसान भाइयों की सुविधाओ को देखते हुए ग्राम स्तर पर कृषि सेवा केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके बावजूद भी कई स्थानों पर किसान भाइयों को खाद ना मिलने परेशानी आ रही हैं। जिसका सीधा फायदा दुकानदार उठा रहे हैं। जो अधिक कीमत पर खाद बेचकर लाभ कमा रहे हैं।

तो आज हमनें बात की, कोई भी दुकानदार अगर अधिक कीमत पर खाद बेचें, तो केवल 1 फोन करें और उनका लाइसेंस रद्द होगा। आज इस ख़बर पर विस्तार बात की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और आप सभी किसान भाइयों को ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply