अब किसान भाइयों को फ्री में खरीफ फसल के प्रमाणित बीज मिलेंगे, मिनी किट योजना तहत

अब किसान भाइयों को फ्री में खरीफ फसल के प्रमाणित बीज मिलेंगे, मिनी किट योजना तहत

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा पूरे देश में लगभग राज्य मिनी किट योजना के तहत किसान भाइयों को खरीफ फसलों के लिए बिल्कुल फ्री में प्रमाणित उन्नत बीज देने का निर्णय लिया गया हैं।

कौन-कौन सी फसल के बीज बिल्कुल मुफ्त में मिलेंगे?

खरीफ फसल की बुवाई अब लगभग अलग-अलग राज्यों में शुरू हो चुकी हैं क्योंकि बारिश का मौसम शुरू होते ही खरीफ फसल का कार्य लगभग प्रारंभ हो चुका हैं। सरकार द्वारा किसान भाइयों को नि:शुल्क और उन्नत किस्म के बीज प्रदान किए जायेंगें। राजस्थान सरकार सहित कई राज्यों में खरीफ फसलों के मुफ्त बीज देने का फैसला किया गया हैं। जिसके तहत किसान भाइयों को सोयाबीन, मक्का, बाजरा, मूँग, और उड़द शामिल हैं।

कितने किसान भाईयों को खरीफ फसल के बीज बिल्कुल मुफ़्त मिलेंगे?

राजस्थान सरकार के द्वारा 25 लाख से 30 लाख लघु एवं सीमांत किसान भाइयों को खरीफ फसल के बीज बिल्कुल मुफ़्त में दिया जाएगा। खरीफ फसल 2022 में 10 लाख से 15 लाख किसान भाइयों को संकर बाजरा बीज का मिनी किट दिया जायेगा। जिसमें प्रति किसान भाईयो को 1.5 kg बाजरे का पैकेट मिलेगा। एक पैकेट में 1 एकड़ क्षेत्र के लिए पर्याप्त होगा।

इसे भी पढे:- 25 पैसे में प्याज बिकने के बाद, किसान भाइयों ने कुछ ऐसा किया 

कौन-से किसान भाई इस योजना का लाभ उठा सकते हैं जानें!

राजस्थान सरकार द्वारा मिनी किट योजना वितरण के तहत दक्षिणी राजस्थान के अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के लगभग 8 लाख से 10 लाख किसान भाईयों को संकर मक्का बीज देने का निर्णय किया गया हैं। यह मिनी किट एक किसान भाई को अधिकतम 5 किलो तक ही दी जाएगी। जिससे हमारे किसान भाई 0.2 हैक्टेयर से 0.3 हेक्टेयर भूमि की बुवाई कर सकते हैं।

खरीफ फसल के लिए राज्य सरकार किसान भाइयों को फ्री में बीज दे रही हैं। 1 मिनी किट में बाजरे का 1.5kg दिया जाएगा। जिससे हमारे किसान भाई अपने 1 एकड़ के खेत में बुवाई कर सकते हैं। इस योजना का लाभ लगभग 8 लाख से 10 लाख किसान भाइयों को दिया जाएगा।

सरकार द्वारा दालों की फसलों मे अधिक पैदावार होने के लिए 2 लाख 74 हजार किसान भाइयों को मूंग के बीज फ्री में देंगी और 31 हजार किसान भाइयों को उड़द की और 26 हजार किसान भाइयों को मोठ के बीज निशुल्क दिए जाएंगे। उड़द, मूंग, मोड़ और मोठ फसल के बीज 4 किलोग्राम प्रति किसान भाई को दिया जाएगा। जिससे किसान भाई 0.25 खेत मे बुवाई कर सकते हैं।

राजस्थान राज्य में सोयाबीन की खेती के लिए भी किसान भाइयों को उन्नत एवं फ्री बीज दिए जाएंगेे। लगभग 56,000 किसान भाइयों को फ्री में दिए जाएंगे सोयाबीन के बीज किसान भाइयों को लगभग 8 किलोग्राम बीज दिया जाएगा। इससे किसान भाई 0.1 हेक्टेयर खेत की बुवाई करें सकते हैं।

इसे भी पढे:- इस वर्ष जून से सितंबर महीने में 104% बारिश होने का अनुमान। देखें पूरी रिपोर्ट

किसान भाई मुफ़्त में बीज कहां से प्राप्त कर सकते हैं?

राजस्थान सरकार मिनी किट योजना के तहत राज्य में निःशुल्क बीज उपलब्ध करा रही हैं जिसमें की मक्का, बाजरा, उडद, तथा सोयाबीन आदि फसल शामिल हैं। जिस किसान भाई को मिनी किट योजना का लाभ उठाना हैं। वह किसान भाई अपने ग्राम पंचायत या अपने निजी कृषि जिला अधिकारी कार्यलय से संपर्क कर सकते हैं और आप वहां से बीज प्राप्त कर सकते हैं।

तो किसान भाईयों आज हमनें बात की, मिनी किट योजना की जिसमें फ्री मे बीज कैसे प्राप्त करें? इस पर हमनें विस्तार से चर्चा की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर जरूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply