लगभग 14 खरीफ फसलों का एमएसपी (MSP) बढ़ाया गया
सूत्रों की माने तो इस बार किसानों को लगभग 50 से 83 प्रतिशत तक अधिक भाव मिल सकता है। क्योंकि सरकार द्वारा लगभग 14 खरीफ फसलों के एमएसपी (MSP) बढ़ाने का एक अहम फैसला फसल वर्ष 2020-21 के लिए लिया गया है। सरकार द्वारा 14 खरीफ फसलों का एमएसपी बढ़ाने का फैसला लिया गया जिसके कारण किसानों में भी खुशी का माहौल बना हुआ है।
धान का समर्थन मूल्य 1888₹ कर दिया गया है जिसमें लगभग 53₹ का इजाफा हुआ है बात करें मक्का की तो मक्का का 1850₹ प्रति क्विंटल का भाव कर दिया गया है जिसमें लगभग ₹90 का इजाफा हुआ है।
कोरोना संक्रमण के कारण किसानों को उनकी फसलों का सही दाम नहीं मिल रहा था और वे काफी परेशान थे। लेकिन जब से एमएसपी (MSP) बढ़ाने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है तो किसान की काफी परेशानी दूर हो गई है। अब किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिलेगा।
14 खरीफ फसलों की पूरी लिस्ट:-

मंत्रिमंडल द्वारा लिया गया फैसला
नरेंद्र सिंह तोमर (कृषि मंत्री) द्वारा कहा गया हैं कि यह फैसला मंत्री मंडल द्वारा आर्थिक स्थिति किसानों की मजबूत करने के लिए लिया गया है। देश के लगभग करोड़ों किसानों को इसका लाभ होने वाला है।
नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों की फसल की जो लागत है उससे लगभग 50-83 फ़ीसदी तक किसानों को अधिक रिटर्न मिलेगा यह सुनिश्चित किया गया है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार द्वारा लगभग 360 लाख मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी पहले ही की जा चुकी है। और तिलहन और दलहन कि लगभग 16.07 लाख मीट्रिक टन की खरीदी हुई है।
प्याज भाव (Onion Price) को लेकर किसान भाई चिंता में
अंतिम तिथि 31 मार्च से बढ़ाकर 31 अगस्त की गई :-
मंत्री मंडल द्वारा कुछ खास एवम् अहम फैसले लिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि ऋण अदायगी पर ब्याज छूट की अंतिम तारीख किसानों के लिए आगे बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी गई है। इस फैसले से किसानों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
लगभग 3 लाख तक के अल्पकालिक कर्ज के भुगतान की जो अंतिम तिथि थी उसे भी बढ़ाकर 31 अगस्त 2020 तक मंत्री मंडल द्वारा कर दिया गया है यह तारीख पहले 31 मार्च थी लेकिन अब इसे बढ़ाकर 31अगस्त कर दिया गया है।
सरकार द्वारा लिए गए अहम फैसले :-
1.) कर्ज चुकाने के लिए किसानों को अब की बार अगस्त महीने तक का समय दिया गया है।
2.) किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना प्रारंभ।
3.) 14 खरीफ फसलों का एमएसपी (MSP) लगभग 50-83% तक बढ़ाया गया है।
इस बार पैदावार काफी मात्रा में हुई है माना जा रहा है कि इस बार बंपर पैदावार हुई है पिछले बीते वर्ष में लगभग 28000 करोड रुपए सरकार द्वारा कृषि कर्ज की सब्सिडी पर खर्च किए गए थे। बात करें इस साल की तो इस साल रकम में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की जाएगी।
अब किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर साल मिलेंगे 15,000 रूपये
अब आप हमसे Youtube पर भी जरूर जुड़ सकते हैं।
इस पोस्ट से संबंधित आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।