मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2020 (MP Kisan Kalyan Yojana)
एक बार फिर एक नई योजना आरंभ की गई जिस योजना का नाम मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (MP Kisan Kalyan Yojana) रखा गया हैं। इस योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई है। इस योजना के माध्यम से किसानों की आर्थिक स्थिति को सुधारने की कोशिश की जा रही है। इस योजना की राशि सीधे किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी ताकि किसान भाइयों को परेशानी ना हो।
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2020 ख़ास बात
इस योजना में एक खास बात है कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (MP Kisan Kalyan Yojana) में उन किसान भाइयों के बैंक खाते में राशि भेजी जाएगी जो कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं। यानि कि जो किसान भाई पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए हैं उन्हीं किसान भाइयों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिलेगा। सभी किसान भाइयों के खाते में समय-समय पर पीएम किसान सम्मान निधि योजना व मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (MP Kisan Kalyan Yojana) दोनों की राशि भेज दी जाएगी।
इस योजना में किस्तों को समझें
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किसान कल्याण योजना के तहत 2000₹ की 2 किस्तें किसान भाइयों के बैंक खाते में भेजी जाएगी। यानि की प्रदेश सरकार द्वारा कुल किसान भाइयों को 4000₹ दिए जाएंगे। और दूसरी तरफ पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 6,000₹ भी दिए जाएंगे।
यानि कि केंद्र सरकार की योजना और राज्य सरकार की योजना को मिलाकर 1 वर्ष में कुल किसान भाइयों के बैंक खाते में 10 हजार रुपए भेजें जाएंगे। अब किसान भाइयों को 6,000₹ की जगह कुल 10,000 ₹ एक वर्ष में इस योजना के तहत उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे। (MP Kisan Kalyan Yojana)
किसान कल्याण योजना को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ा गया है। किसान कल्याण योजना (MP Kisan Kalyan Yojana) के तहत माना गया है कि इन योजनाओं के कारण किसानों की आय बढ़ेगी तथा जिन किसान भाइयों ने कर्ज लिया है उन्हें भी आर्थिक सहायता प्राप्त होगी।
इसे भी पढ़े:- जनवरी में उगाए ये सब्जियाँ और पाए अच्छा लाभ
नोट:- आपको किसान कल्याण योजना (MP Kisan Kalyan Yojana) से जुड़ने के लिए पहले पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ना होगा। उसके बाद आप सभी किसान भाई भी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ ले पाएंगे।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक योजना की शुरुआत की गई जिसका नाम है किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत जिन किसान भाइयों का नाम रजिस्टर्ड है उन सभी किसान भाइयों को 1 साल में तीन किस्तों में से पैसे दिए जाते हैं। एक किस्त में ₹2000 दिए जाते हैं यानि की किसान भाइयों को हर साल कुल 6,000 रुपए सरकार द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत उनके बैंक अकाउंट में उपलब्ध करा दिए जाते हैं।
कई किसान भाइयों के बैंक अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत पैसे ट्रांसफर किए गए। सरकार ने यह योजना इसलिए बनाई है ताकि किसान भाइयों की आर्थिक सहायता की जा सके। इस योजना के तहत किसान भाइयों को लाभ भी हुआ है। पीएम किसान योजना को प्रारंभ हुए करीबन 20 महीने हो चुके हैं। (MP Kisan Kalyan Yojana)
इसे भी पढ़े:- मध्यप्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट 2019-2020
भारत सरकार द्वारा ये वादा किया गया था कि 2022 तक किसानो की आय दोगुनी की जाएगी। इसलिए सरकार किसानों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है। जिससे किसानों को लाभ हो। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दौरान एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है जो की मध्य प्रदेश के किसान भाइयों के लिए फायदेमंद है। तो आइए अब हम बात करेंगे मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के बारे में।

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
1.) सबसे पहले आपको मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के फार्म की आवश्यकता होगी। इसके बिना आप आवेदन नहीं कर सकते। और फार्म आप सभी को नीचे दिया गया है आप वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
2.) इसी योजना का लाभ उठाने के लिए आपको आधार कार्ड की फोटोकॉपी भी लगानी होगी।
3.) आपके पास पासपोर्ट साइज की फोटो होनी चाहिए।
4.) इसी योजना के तहत आपको जमीन पावती की फोटो कॉपी भी जमा करानी होगी।
5.) इस योजना के तहत आपको बैंक पासबुक की एक फोटो कॉपी भी जमा करनी होगी ताकि आपको इस योजना का पूरा लाभ मिले सके।
6.) आपको समग्र (परिवार) I’D भी जमा करानी होगी।
7.) मोबाइल नंबर जरूर डाले और PM किसान सम्मान निधि योजना एवं किसान कल्याण योजना दोनों में एक ही मोबाइल नंबर होना चाहिए। (MP Kisan Kalyan Yojana)
इसे भी पढ़े:- फसल नुकसान अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
मध्यप्रदेश किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन कैसे करें
जो किसान भाई इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें एक ऑफलाइन फार्म भरना होगा। जो कि आपको आपके क्षेत्र के पटवारी से संपर्क करने पर मिलेगा। इसके लिए आपको अपने पटवारी से मिलना होगा। ताकि वह आपको फार्म प्रदान कराए और आपको सही मार्ग बताएं।
उसके बाद ऑनलाइन प्रक्रिया पटवारी के द्वारा की जाएगी। पटवारी सारा ऐप (SARA App) के जरिए क्षेत्र के सभी किसानों की जानकारी सरकार तक पहुंचाएंगे। सारा ऐप के जरिए ही पूरी प्रक्रिया पटवारी द्वारा की जाएगी।

अब आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते हैं।
आज हमने देखा प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2020 (Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2020) दोनों योजनाओ आपस में जोड़ा गया जिससे अब किसान भाईओं को पहले के मुकाबले ज्यादा लाभ मिलेगा। अगर आपका अभी भी कोई सवाल हो तो आप नीचे कमेंट जरूर करें। (MP Kisan Kalyan Yojana)