किसान भाइयों अब IFFCO ने DAP खाद के नए भाव जारी किए। जानें DAP खाद के ताज़ा भाव

किसान भाइयों अब IFFCO ने DAP खाद के नए भाव जारी किए। जानें DAP खाद के ताज़ा भाव

खेती करने के लिए किसान भाइयों को उर्वरक का इस्तेमाल करना पड़ता हैं। जिसके लिए किसान भाईयो को उर्वरक के दामों को भी जानना चाहिए। बारिश का मौसम शुरु होते ही, खरीफ फसल की बुवाई लगभग धीरे-धीरे हर राज्य में शुरू हो रही हैं। कहीं-कहीं राज्यों में DAP खाद के लिए किसान भाइयों को ज़्यादा दाम देना पड़ता हैं। इसी को देखते IFFCO ने खाद का एक दाम जारी किया हैं। DAP खाद की कीमत तय होने के कारण किसान भाइयों को जाना काफ़ी ज़्यादा ज़रुरी भी हैं।

सुपर खाद मे कितने रुपए की बढ़ोतरी हुई है?

सरकार ने इस वर्ष सिंगल फास्फेट खाद का दाम पिछले वर्ष से 151 रुपये प्रति बोरी के हिसाब से बढ़ा दिया हैं। इस वर्ष किसान भाइयों को 50 किलो बोरी के लिए सिंगल फास्फेट खाद का दाम 425 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। लेकिन कई राज्यों के किसान भाइयों को इसके लिए छूट भी दी गई हैं। लेकिन कुछ सहकारी समितियों के पास जो भी पुरानी खाद रखी है वह पुराने ही दाम में दी जाएगी।

इसे भी पढे:– अब किसान भाइयों को फ्री में खरीफ फसल के प्रमाणित बीज मिलेंगे, मिनी किट योजना तहत

उर्वरक समन्वय समिति की बैठक में क्या अहम फैसला लिया गया?

कृषि उत्पादक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह जी की अध्यक्षता में उर्वरक समन्वय की बैठक हुई हैं। जिसमें सिंगल सुपर फास्फेट के भाव को निश्चित किया गया हैं। अब किसान भाइयों को सुपर फास्फेट पाउडर की एक बोरी की कीमत 274 रुपये की जगह 425 रुपये में दी जाएगी। यानी अब 151 रुपये ज्यादा महंगी दी जाएगी और वहीं दानेदार खाद 304 रुपये की जगह 425 रुपये मे उपलब्ध होगी। जो कि अब 161 रुपये अधिक महंगी पड़ेगी।

पूरे प्रदेश में खाद की कितनी बिक्री हो चुकी है?

पिछले वर्ष राज्य में 1 अप्रैल से 30 जून तक 65 हज़ार टन सिंगल सुपर फास्फेट को बेचा गया और वहीं 1 अप्रैल से 7 जून 2022 तक 83 हज़ार टन खाद बेची गई हैं। पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो 18 हज़ार टन कम हैं। पूरे प्रदेश में इस समय लगभग 4 लाख 39 हज़ार टन एसएसपी हैं। जो पिछले वर्ष की अपेक्षा में 74 हज़ार टन अधिक हैं।

इसे भी पढे:- इस वर्ष जून से सितंबर महीने में 104% बारिश होने का अनुमान। देखें पूरी रिपोर्ट

इस समय DAP खाद की कीमत क्या हैं?

IFFCO के अधिकारियों ने बताया हैं कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया। पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए। फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिया गया। इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े। इसके लिए उन्होंने बड़ा फैसला लिया और किसान भाइयों को मात्र 1200 रुपये में DAP खाद देने का निर्णय लिया गया हैं।

इस वर्ष कितने टन यूरिया का भंडार हुआ हैं? जानें

कृषि मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया हैं कि इस वर्ष यूरिया का भंडारण लगभग 4 टन से 4.5 टन से भी ज्यादा होने का अनुमान हैं। 1 अप्रैल 2022 से 7 जून 2022 तक 8 लाख 96 हज़ार टन यूरिया पर्याप्त मात्रा में हैं। इसमें 76 हज़ार लाख टन की बिक्री हुई हैं। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में देखा जाए तो 83 हज़ार टन अधिक हैं। DAP खाद 4000 टन और 9000 टन में भी उपलब्ध हैं। जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 44 हज़ार अधिक हैं और इसमे से भी 40 हज़ार से 42 हज़ार लाख टन की ब्रिकी हुई।

तो किसान भाईयों आज हमनें बात की, IFFCO ने DAP खाद के नए रेट जारी किए हैं। इस ख़बर पर हमनें विस्तार से चर्चा की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर जरूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply