किसानों को हो रही है काफी परेशानियां किसान प्याज एक रुपए प्रति किलो से भी कम दाम पर बेचने को है मजबूर आखिर क्यों ?
आखिर प्याज भाव (Onion Price) को लेकर आहाकार क्यों ?
आप सभी को पता हैं की प्याज एक ऐसी सब्जी है जिस पर काफी अधिक आहाकार होता है। हर वर्ष ऐसे लगभग दो-तीन महीने होते हैं, जिसमें प्याज के दाम (Onion Price) आसमान पर पहुंच जाते हैं। और जनता व सरकार से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आम जनता व सरकार के साथ-साथ प्याज किसान को भी काफी परेशानी होती हैं।
बात करें, मौजूदा कीमत की तो दिल्ली में प्याज ₹20 प्रति किलो के दाम में बिक रहा है। लेकिन इस समय प्याज की वजह से किसानों को काफी परेशानी हो रही है। भारत के कई भागों में कुछ दिनों में किसानों को ₹1 प्रति किलो से भी कम कीमत पर प्याज बेचने पड़ रही है।
तेलगाना में स्थिति सदाशिवपेट मंडी में किसानों को सिर्फ 59 प्रति किलो की कीमत पर बेचना पड़ रहा है। वहीं भारत के कुछ हिस्सों में स्थित मंडीओ में 3.5 रुपए प्रति किलो के प्याज भाव (Onion Price) में किसानों को बेचना पड़ रहा है। प्याज भाव (Onion Price) देखते हुए जान का सवाल खड़े कर रहे हैं कि हमारी केंद्र सरकार कैसे किसानों को इनकम डबल करेगी।
लागत निकालने में हो रही कठिनाई
इस समय किसानों की हालत इतनी खराब हो गई है कि किसानों के लिए लागत निकालना काफी कठिन हो गया है। फसल उगने के बाद मंडी पहुंचने तक प्याज भाव (Onion Price) आठ से नौ रूपए की लागत में किसानों को उठानी पड़ती है। लेकिन वर्तमान में जिस कीमत पर मंडियों में प्याज खरीदा और बेचा जा रहा है, इससे लागत निकालना किसानों के लिए काफ़ी मुश्किल हो रहा हैं।
फसल बीमा योजना 2020 पूरी जानकारी
इन राज्यों में हालत काफ़ी ख़राब
जिन-जिन राज्यों में प्याज किसानों की स्थिति दयनीय है, उनमें तेलंगाना के साथ-साथ महाराष्ट्र भी शामिल है। बात करें तेलंगाना की तो तेलंगाना की मंडियों में 59 पैसे प्रति किलो की कीमत से प्याज बिक रहा है। वही बात करें महाराष्ट्र की तो महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज भाव (Onion Price) ₹1 से लेकर 3.51 रुपए प्रति किलो देखने को मिल रहा हैं।
जानकारों का कहना है कि इस पूरी स्थिति के जिम्मेदार बिचौलिए हैं जो की सप्लाई चेन में गड़बड़ियों के लाभ कमाते हैं। जब प्याज ₹120 प्रति किलो के भाव में बिक रहा था। उस समय भी किसानों को कुछ खास लाभ नहीं हुआ था। और अब कीमत प्याज की ₹20 प्रति किलो है तब भी किसानों को नुकसान हो रहा है।
आईआईटी मंडी ने महिलाओं के साथ मिलकर बनाए मास्क

वर्तमान में देश में प्याज उत्पादन कितना
बात करें भारत की तो भारत देश में लगभग 2.25 से 2.50 करोड़ मैट्रिक टन उत्पादन प्याज का होता है। देश में कम से कम 1.5 करोड़ मैट्रिक टन प्याज बिकती है। जानकारों के अनुमान के मुताबिक लगभग 10 से 20 लाख मैट्रिक टन स्टोरेज में प्याज खराब भी होती है।
वही बात निर्यात की हो तो लगभग 35 लाख मैट्रिक टन निर्यात प्याज का कर दिया जाता है। जानकारों का कहना है कि सरकार को कुछ खास रणनीति बनानी पड़ेगी। जिसमें प्याज किसानों और इनकी कीमतों को स्थिर रखा जाए।
अब आप हमसे Youtubeपर भी जरूर जुड़ सकते हैं।
इस पोस्ट से संबंधित आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।
Aane wale samay me pyaj ke bhav kaise ho sakte hai kya pyaj lagana chahiye ya nhi krapya apni ray de