फसल (Crop) नुकसान अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

फसल (Crop) नुकसान अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

मुआवजा कब, कैसे और कितना मिलेगा जानें

बेमौसम वर्षा, ओलावृष्टि एवं आंधी लगातार उत्तर भारत में होने से रबी फसल (Rabi Crop) का बहुत नुकसान देखने को मिला हैं। क‌ई राज्यों में लगातार बारिश, ओलावृष्टि देखने को मिली हैं जैसे बिहार, छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश झारखंड आदि। क‌ई राज्य सरकारें किसानों के गेहूं की फ़सल (Crop) की हानि होने पर अनुदान के लिए सर्वे कर रहीं हैं।

जैसे बिहार राज्य की सरकार ने कहा हैं की अप्रैल महीने में जिन किसान भाइयों की बर्षा व ओलावृष्टि से गेहूं फसल (Crop) का नुक़सान हुआ है वे किसान भाई ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं क्योंकि ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं जिन किसान भाइयों का भी अप्रैल महीने में आपदा के कारण नुकसान हुआ वे किसान भाई भी ऑनलाइन आवेदन करके मुआवजा ले सकते हैं।

अनुदान देने की तय राशि

सूत्रों के कारण पता चला है कि किसानों को अनुदान देने की जो राशि हैं वे इस प्रकार हैं

1.) सिंचित क्षेत्रों के लिए 13,500₹ प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिलेगा।

2.) असिंचित क्षेत्रों के लिए प्रभावित किसानों को 6800₹ प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिलेगा।

3.) खड़ी व काटी गई फसलों (Crops) के लिए सरकार प्रभावित किसानों को 18,000₹ प्रति हेक्टेयर के हिसाब से अनुदान मिलेगा।

ज़रूर पढ़ें:- प्याज भाव को लेकर किसान भाई चिंता में

फसल (Crop) नुकसान आवेदन कितनी बार कर सकते हैं ?

एक किसान एक ही बार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हैं क‌ई किसान भाई मार्च महीने में छूट गए थे या फिर उन्होंने आवेदन नहीं किया था तो इस बार उन किसान भाइयों के पास एक ओर मौका है ऑनलाइन आवेदन करने का। यदि कोई किसान भाई दोबारा आवेदन करता है तो उसे अमान्य माना जाएगा।

किन जिलों के आवेदन होंगे :-

बिहार सरकार द्वारा ये कहा गया है कि 19 जिलों के 148 प्रखंडों के किसान भाई इसका लाभ उठा सकते हैं उन सभी 19 जिलों के नाम हैं :-

1)शिवहर11) लखीसराय
2)पूर्वी चंपारन12)दरभंगा
3)मधेपुरा13)सुपौल
4)अररिया14)बेगुसराय
5)मुजफ्फरपुर15)समस्तीपुर
6)भागलपुर16)गोपालगंज
7)सीतामढ़ी17)खगड़िया
8)पश्चमी चंपारण18)सहरसा
9)किशनगंज19)मधुबनी
10)पुरनिया  

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ Eligibility रखी गई हैं जो इस प्रकार हैं

1.) 2 हेक्टेयर तक के लिए ही अधिकतम मुआवजा देय हैं

2.) पहले से रबी फसल (Rabi Crop) के लिए कृषि इनपुट आवेदन नहीं किया होना चाहिए।

3.) इस योजना के अनुसार भू-स्वामी के साथ- साथ बटाईदार किसान भी इस योजना का पूरा लाभ ले सकते हैं।

4.) आधार कार्ड बैंक खाते से अवश्य लिंक होना चाहिए।

जानें आवेदन कब  शुरू हुआ ?

आवेदन शुरू हो चुका है आवेदन 7 म‌ई 2020 से शुरू हुआ है तथा 20 म‌ई 2020 तक चालू रहेगा। आप लोग 7म‌ई से 20 म‌ई के बीच में कभी भी आवेदन कर सकते हों।

आसानी से कैसे करे आवेदन देखें

आप लोग इस वेबसाइट पर जाकर आसानी से आवेदन कर सकते हों। https://dbtagriculture.bihar.gov.in

ऑनलाइन आवेदन आप सभी लोग अपने लैपटॉप या फोन या आस पास कम्प्यूटर सेंटर आदि से करा सकते हों।

ज़रूर पढ़ें:- 14 खरीफ फसलों के एमएसपी MSP से किसानों को मिलेगा अधिक भाव

ये दस्तावेज लगाने होंगे ज़रूरी

ऑनल‌इन आवेदन के लिए कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। जरूरी दस्तावेज कौन कौन से है? देखें

कृषि इनपुट अनुदान योजना के लिए किसान https://dbtagriculture.bihar.gov.in से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के समय किसान के पास यह सभी दस्तावेज अनिवार्य होने चाहिए। जो की निम्न्लिखित हैं:-

1). एलपीसी या जमीन रसीद या वंशावली या जमाबन्दी या विक्रयपत्र वास्तविक खेतिहर के स्थिति में स्व का घोषणा प्रमाणपत्र चाहिए।

2). वास्तविक खेतिहर और स्वयं भू धारी के स्थिति में भूमि के दस्तावेज के साथ–साथ स्व का घोषणा पत्र लगाना जरुरी हैं।

अब आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते हैं।

इस पोस्ट से संबंधित आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

Leave a Reply