मात्र 20 दिन में बनाये जैविक खाद घर पर | Organic Fertilizer Kaise Banaye Ghar Par

मात्र 20 दिन में बनाये जैविक खाद घर पर | Organic Fertilizer Kaise Banaye Ghar Par

जैविक खाद ( Organic Fertilizer ) कैसे बनाएं । कंपोस्ट खाद तैयार कैसे करे । घर पर जैविक खाद कैसे बनाएं । हरी खाद बनाने का तरीका

किसानों को अच्छी फसल उगाने के लिए जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए जैविक खाद किसानों के खेत की गुणवत्ता को बनाएँ रखता है लेकिन आजकल ज्यादातर किसान रासायनिक उर्वरक का प्रयोग करते हैं जिससे उनके पैदावार और खेत कि गुणवत्ता मे बहुत ही ज्यादा नुकसान देखने को मिलता है आज भारत मे कई ऐसे राज्य है जहाँ के किसान केवल जैविक खाद का ही उपयोग करते है इल लेख मे हम आप को बताये गये कि आप मात्र 20 दिन मे जैविक खाद कैसे बना सकते है तो लेख को अन्त तक जरुर पढ़े।

जैविक खाद बनाने के लिए सामग्री कौन – कौन सी चाहिए

खेती करने वाले किसान के लगभग पशु जरुर होता है जिसके द्रारा हमे कई प्रकार सामग्री प्राप्त होता है जिससे हम जैविक खाद आसानी से बना सकते है जैसे-

  • पशुओ का गोबर
  • पशुओ का मल मूत्र
  • बचा हुआ चारा
  • खेत मे बची हुई घास
  • आदि

जैविक खाद तैयार करने कि विधि क्या है

जैविक खाद तैयार करने की वैसे तो कई विधियाँ है लेकिन हम आज जल्दी से तैयार होने वाली विधि पर बात करेंगे तो इसके लिए आप को क्या क्या चाहिए ( प्लास्टिक ड्रम, गोबर, मल – मूत्र, घास , गुड, आदि )।

सबसे पहले आपको प्लास्टिक के ड्रम मे गोबर इसके बाद मल- मुत्र डालने के बाद अच्छे से मिश्रण करले इलके बाद गुड़ डाले इसके बाद घास, बुरादा लकड़ी का आदि डालने के बाद अन्त मे मिट्टी और पानी डाले और सभी को अच्छे से मिला ले और 20 दिनो तक ढक कर रख दे ।

इसे भी पढ़े:- मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जैविक खाद बनाने के लिए कितनी मात्रा मे सामग्री डाले

जैविक खाद घर बनाने के लिए कौन सी सामग्री कितनी डालनी है यह जानना जरुरी है जैविक खाद बनाने के लिए अगर आप 10 Kg सड़ी गोबर डालते है तो आप को 10 kg गोमूत्र डालना जरुरी है और 1 kg गुड़ , 1 kg चोकर , 1 kg मिट्टी, 2 liter पानी, इसी के हिसाब से आपको जितनी खाद बनानी है आप कम ज्यादा कर सकते है।

जैविक खाद बनाते समय कौन – कौन सी बाते ध्यान रखनी चाहिए

जैविक खाद बनाते समय हमे बहुत कुछ बातो को जरुर ध्यान रखना चाहिए जैसे कि।

प्लास्टिक ड्रम को धूप मे ना रखे।

अच्छी जैविक खाद बने इसके लिए इस घोल को दिन मे एक बार इसे जरुर मिलाएं ।

इसमे किसी प्रकार से कोई प्लास्टिक या पन्नी ना जाने पाये।

जैविक खाद में पाए जाने वाले महत्वपूर्ण तत्व

जैविक खाद हमारे मिट्टी को बहुत ही अच्छी तरह से भुरभुरी और सेहतमंद बनाते हैं जैविक खाद के द्वारा फसल अच्छा होता है और जैविक खाद से भरपूर मात्रा में आयरन और नाइट्रोजन मिलता है जिससे पौधे को विकसित होने में बहुत ही जल्दी समय लगता है इसके अलावा कैल्शियम की सही मात्रा भी पौधों में प्राप्त होती है इसलिए हमें जैविक खाद का उपयोग करना चाहिए।

निष्कर्ष

अच्छी पैदावार के लिए आज कल के किसान रासायनिक खाद का इस्तेमाल करते हैं लेकिन उससे क्या होता है की पैदावार तो हो जाता है लेकिन साथ-साथ हमारे खेत की मिट्टी को वह बंजरिया भूमि बना देता है जिसके कारण हमें बार-बार और रासायनिक खाद का प्रयोग करना पड़ता है जिससे हमारे मिट्टी की उर्वरक क्षमता घट जाती है लेकिन जैविक खाद के इस्तेमाल करने से मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ जाती है और फसल की पैदावार भी बहुत अच्छी होती है तो किसानो से निवेदन है वह कम्पोस्ट खाद का प्रयोग जरुर करे।

आज हमने देखा कि जैविक खाद घर पर कैसे बनाये आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट बांक्स करके हमे जरूर बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद

FAQ

प्रश्न- जैविक खाद कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – पाँच ( गोबर की खाद , कम्पोस्ट , वर्मी कम्पोस्ट, हरी खाद , जैविक खादें प्रमुख है )

प्रश्न- जैविक खाद बनाने की कोई मशीन भी है ?

उत्तर – हाँ , आईवीआरआई और आईआईटी रुड़की के वैज्ञानिको ने मिलकर मेकेनिकल काऊ कंपोस्टिंग मशीन तैयार की है। यह मशीन 7 दिन मे जैविक खाद बना देती है ।

प्रश्न- जैविक खाद कितने रुपए किलो मिलता है?

उत्तर – 25 Kg जैविक खाद कि किमत लगभग 150 रुपये है।

प्रश्न- गोबर की खाद में नाइट्रोजन पाई जाती है ?

उत्तर50% नाइट्रोजन

प्रश्न-गोबर की खाद (fym) क्या है ?

उत्तर – व्यर्थ चारे को फार्मयार्ड खाद  Farmyard Manure (F.Y.M.) कहते हैं। 

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply