आज हम विस्तार से बात करेंगे पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020) के बारे में और जानेंगे कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज हमे इस योजना के अंतर्गत आवेदन करते समय आवेदन पत्र के साथ लगाने है। अंत में हम ये भी जानेंगे आपको आवेदन कैसे करना है तो आप सभी किसान भाई पूरी लेख (Post) जरूर पढ़े।
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?
भारत सरकार यानि की केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा एक स्कीम (Scheme) शुरू की गई हैं। जिसका नाम पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020) है। केंद्र सरकार द्वारा वादा किया गया था कि सरकार द्वारा 2022 तक किसानो की आय दोगुनी की जाएगी। इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। यदि आप पशुपालन कर रहे हो तो ये स्कीम आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगी।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी पशुपालन किसानों की आर्थिक सहायता करना है। सभी पशुपालन किसानों के लिए इस योजना को बनाया गया है। इस योजना के तहत गाय-भैस पालन, भेड़-बकरी, मछली-मुर्गी पालन करने वाले सभी किसानों (Farmers) को कर्ज दिया जाएगा। इस योजना की ख़ास बात ये है कि इसमें 1.60 लाख रुपए तक के लोन पर कोई भी ब्याज नहीं लगेगा। तथा किसी भी तरह की गारंटी की जरूरत नहीं होगी। इस योजना का लाभ देश के सभी किसान (Farmer) ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े:- मध्यप्रदेश फसल बीमा योजना लिस्ट 2019-2020
बिना ब्याज पर कैसे मिलेगा लोन जाने पूरी प्रक्रिया
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020) के तहत 7 फीसदी ब्याज दर पर लोन किसानों को दिया जाएगा। लेकिन इसमें हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा 4 फीसदी और केंद्र सरकार द्वारा 3 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। कुल मिलाकर देखा जाए तो आपको ब्याज नहीं देना होगा। इस तरह सभी पशुपालन किसानों को अच्छा लाभ मिल सकेगा।
किस पशु पर कितना लोन मिलेगा जाने
यदि आप गाय, बकरी, भैस या कोई भी पशु खरीदना चाहते हो तो इसके लिए आपको अलग से लोन दिया जाता है। इस योजना से लोग भी जुड़ेंगे तथा पशुपालन व्यवसाय को बढ़ावा भी मिलेगा। अब बात करते किस पशु पर कितनी राशि आप प्राप्त कर सकते हैं। (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020)
1) अगर आपके पास भैंस (Buffalo) है तो आपको 60,249 रुपए की राशि मिलेगी।
2) यदि आपके पास गाय (Cow) हैं तो आपको 40,783 रुपए की राशि मिलेगी।
3) किसान भाईयों को बकरी (Goat) के लिए को 4063 रुपए की राशि मिलेगी।
4) अगर आप सूअर (Pigs) का पालन-पोषण करते हो तो आपको 16,337 रुपए की राशि मिलेगी।
5) मुर्गी (Chicken) के पालन-पोषण के लिए आपको 720 रुपए तक का लोन दिया जाएगा।
इसे भी पढ़े:- फसल नुकसान अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
1.60 लाख से अधिक लोन लेने पर शर्तें
यदि आप किसी कारण 1.60 लाख से अधिक लोन लेना चाहते हो। तो आपको सामान्य ब्याज दर पर लोन मिलेगा। तथा ऐसा करने पर आपको किसी चीज को गिरवी भी रखना पड़ेगा। इसी योजना के तहत हरियाणा के हजारों किसानो ने फायदा उठाया है। आप भी इस योजना से मुनाफा ले सकते हो।
हरियाणा में इतने किसानों को मिला लाभ
हरियाणा में लगभग 3 लाख 66 हजार 687 किसानों ने अलग अलग बैंकों में आवेदन किया है। इतने किसानों में से बैंकों द्वारा लगभग 57,106 किसानों का क्रेडिट कार्ड बनाया गया है। अभी तक हरियाणा सरकार द्वारा कहा गया है कि करीबन 8 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। राज्य सरकार के कहने पर बैंकों ने जगह-जगह पर कैंप भी लगाए थे जिससे कि लोगों को किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो और अधिक से अधिक किसानों का पशु क्रेडिट कार्ड (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020) बन सके। इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के किसान ही नहीं बल्कि देश के सभी किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना के लिए जरुरी दस्तावेज
1.) आधार कार्ड (Aadhar Card)
2.) पहचान पत्र (Voter ID Card)
3.) पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
4.) बैंक आपसे इसके अलावा अन्य दस्तावेज (Document) भी मांग सकता है।
इसे भी पढ़े:- 2015 से 2020 तक इंदौर मंडी में प्याज का भाव
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के लिए आवेदन कैसे करें
पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu Kisan Credit Card Yojana 2020) के लिए आवेदन करना काफी आसान है। आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक जाना होगा। बैंक जाने के बाद आपको पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए फॉर्म भरना होगा। फिर आपको KYC Document लगाने होगा। आवेदन फॉर्म जमा कराने के बाद करीबन 1 महीने में आपका पशु क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।
Also Visit For More Information Our Youtube Channel Mandi Bhav Update