भारत एक कृषि प्रधान देश दै जहाँ ज्यादा तर आबादी गाँव मे रहती है भारतीय किसान ही सब का पेट भरते है और आज किसान की जो दुर्दशा और मजबूरी है उसे सुनने के लिए कोई नही तैयार है 1) किसान कड़ी धुप में काम करता है 2) किसान ना ठंड देखता है ना सर्दी वह रात हो या दिन खेत में सिंचाई जरुर करता है 3) किसान ना ओलावृष्टि से डरता है ना बाढ़ से, ना पाला से, या कोई भी प्राकृतिक आपदा आता है तो सबसे पहले किसान को नुकसान होता है,लेकिन ना केन्द्र सरकार ना राज्य सरकार कोई भी नही ध्यान नही देता जितना देना चाहिए
भारतीय किसान कि समस्या क्या है ?
भारतीय किसानों को फ्री में कुछ नहीं चाहिए किसान भाई कहते है हमे सब्सीडी मत दीजिए लेकिन जो हम किसान भाई चाहिए वह है जो भी फसल पैदा कर रहे है उसका उचित दाम मिलना चाहिए। जैसे (1)आज गेहूं का भाव 19-20 रूपए किलो है तो उसकी लागत 17-18 रूपऐ आती है। (2) लहसन का भाव 17-20 रूपए किलो है। तो उसकी लागत 24-25 रूपए किलो आती है। (3)अदर्रक का भाव 16-20 रूपए किलो है तो उसकी लागत लगभग उतनी आती है। (4)प्याज, आलु, के भाव 9-10 रूपए किलो तो उसकी लागत 8-9 रूपए किलो आती है
भारतीय किसानो का देश कि जनता से सवाल
देश मे रहने वाले हर नागरिक से एक सवाल है आखिर किसान भाई जाये तो कहा जाये। ना सरकार कुछ कर रही है ना लोग कुछ कर रहे है बिजली महंगी हो रही है, डीजल महंगा हो रहा है ,खाद भी महंगा है, मजदूरी भी महंगी होती जा रही है, लागत दुगनी लग रही है और कमाई आंधी हो रही है और हमारे यहा की सरकारे मुफ्त में आनाज बांटने में लगी हुई है मुफ्त में आनाज बांटने से देशों की क्या हालत है यह तो सब देख ही रहे है किसी से कोई छिपाने की बात नहीं है
इसे भी पढे – मात्र 20 दिन में बनाये जैविक खाद घर पर
भारतीय किसान के फ्री मे आनाज देकर क्या बनाया जा रहा है ?
भारतीय किसान भाई कहते है सरकार से अगर मुफ्त में कुछ देना ही है तो देश के युवाओं को शिक्षा दीजिए देश की जनता को चिकित्सा दीजिए, आप आनाज मुफ्त में बांट रहे है इस को बंद कीजिए क्योंकि अगर किसी को फ्री में कोई चीज मिलने लगती है तो आदमी कमाना बन्द कर देता है आलसी हो जाता है फिर वही व्यकि को जब आप फ्री मे मिलेगा तो वह चोरी करेगा, लुट-पाट करेगा या फिर आत्महत्या करेगा आज कोई नही जो किसानों भाई के दुख को समझे आज फ्री में खिला-खिला करके देश की सरकारो ने मजदूर को आलसी काम चोर बना दिया है मजदूरों ने मजदूर करना बंद कर दिया हैं।
भारतीय किसान क्या करेगा भविष्य में ?
जिस किसान के कारण लोग दो समय का भोजन करते है आज उस किसान को खुलेआम लूटा जा रहा है और कोई नही बोल रहा है वह दिन लगता नही है कि जब किसान भी अपनी जमीन बेचकर खाने पर मजबूर हो जायेगा क्योकि किसान के पास पैसा ही नही रहेगा तो फिर उसे यह करना पडेगा या फिर शहर में जाकर काम करना पडेगा जब देश के किसान ही फसल उगाना बन्द कर देगे तो फिर ये सरकारे क्या मुफ्त बांटे और क्या खाऐगे लोग।
किसानो को सम्मान क्यो नही दिया जा रहा है ?
आज जो बिजली की चोरी करता है उसका बिल माफ हो जाता हैं और अगर बैंक मे कर्ज नहीं जमा करता है तो उसका कर्ज भी माफ हो जाता है और किसान भाई जो ईमानदार है उन्हे चोर बनने पर मजबूर करते है पहले के समय मे ईमानदार आदमी को पुरस्कार दिया जाता था आज समय पर कर्ज चुकाने वाले को समय पर बिल भरने वाले किसान भाईयो को दोगुना बिल निकाल के दे दिया जाता है
देश के किसान क्या चाहते है ?
देश मे चाहे किसी की सरकार हो, किसान भाईयो कि तरफ से सरकार मेरी एक ही विनती है कि देश के किसान का दुख-दर्द समझो और मुफ्त कि चीजो को बटना बंद करो देश में किसी भी प्रकार का है आरक्षण बंद करो, 50% पाने वाला नौकरी करे और 80% पाने वाला मजदुरी करे। जो अनपढ़ है वह राजनीति कर रहे है और जो पड़ा लिखा है वह खेती करे ये कैसा न्याय है इस देश के किसानो के साथ न्याय कीजिए।
तो किसान भाईयो आज हमने आप किसान भाईयो कि समस्या पर बात की अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करें और कोई प्रश्न हो तो कमेंट बांक्स करके हमे जरूर बताएं आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपने विचार हमारे साथ जरूर साझा करें। धन्यवाद
अन्य पढ़े-
मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां
अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया