PM Fasal Bima Yojana | फसल बीमा योजना 2020 पूरी जानकारी

PM Fasal Bima Yojana | फसल बीमा योजना 2020 पूरी जानकारी

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) क्या है?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana):- आज हम विस्तार में प्रधानमंत्री किसान बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के बारे में बात करेंगे। अगर आपका कोई भी सवाल हो नीचे कमेंट ज़रूर करें।

जैसा कि आप सभी को पता है। की हर वर्ष भारत में किसानों को बहुत ही ज़्यादा नुकसान उठाना पड़ता है। जिसका कारण हैं वातावरण में परिवर्तन व प्राकृतिक आपदा। जैसे बाढ़, आंधी, सूखा और तेज बारिश आदि के नुकसान के कारण फसलें खराब हो जाती हैं।

फिर बाद में किसानों को भारी नुकसान भी चुकाना पड़ता है। किसानों की सहायता के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) शुरु की और इसकी शुरुआत 13 जनवरी 2016 की गई थी।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में कौन-सी खेती आती है?

 (PM Fasal Bima Yojana) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल और रबी की फसल की खेती आती है।

इसके अंतर्गत किसानों को खरीफ फसल के लिए दो फीसदी प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और रबी की फसल के लिए 1.5 प्रतिशत प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है।

किसान के हित में सरकार ने उठाये ये कदम है

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojan) का महत्त्व

 (PM Fasal Bima Yojana) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हुई फसलों में बीमा का प्रीमियम अत्यधिक कम रखा हुआ है।

इसकी सहायता से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को प्रत्येक किसान तक पहुँचाने में सहायता मिलती है। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से वाणिज्यिक क्षेत्र और बागवानी फसलों के लिए भी बीमा सुरक्षा प्रदान करने में सहायक है।

हलांकि इसके अंतर्गत किसानों को 5% प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है। भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) द्वारा इस योजना को चलाया जाता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के उद्देश्य ?

PM Fasal Bima Yojana | फसल बीमा योजना 2020 पूरी जानकारी
PM Fasal Bima Yojana | फसल बीमा योजना 2020

• किस नुकसान की स्थिति में किसानों की बीमा कवर वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। जैसे प्राकृतिक आपदा फसलों में कीड़े लगना व रोग की वजह से सरकार द्वारा अधिसूचित फसल में आदि।

• कृषि क्षेत्र में किसानों की रुचि निरंतर बनी रहे इसलिए उन्हें स्थाई आमदनी उपलब्ध करवाना और ऋण की उपयोगिता कृषि क्षेत्र में तय करना होगा।

कैसे प्राप्त किया जाए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) का फॉर्म?

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का फॉर्म भरने के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की गई है।

ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए http://pmfby.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। अगर यदि आप ऑफलाइन फॉर्म भरना चाहते है। तो आप अपने नजदीकी बैंक शाखा में जाकर फसल बीमा योजना का फॉर्म भर सकता है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए किन दस्तावेजों की ज़रूरत होगी?

• किसान की एक फोटो, पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि शामिल है। आपके पते का सबूत जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि।

• आवेदककर्ता का अपना खेत है तो खसरा नंबर / खाता नंबर का पेपर अपने साथ रखें। खेती में बुवाई हुई है तो इसका सबूत पेश करना होगा।          

• यह सबूत अपने क्षेत्र के सरपंच, पटवारी, प्रधान जैसे लोगों से एक पत्र के रूप में लिखवा कर ला सकते है।

• यदि किसान भाइयों के द्वारा खेत बटाई या किराए पर लेकर फसल की बुवाई की गई है। तो खेत के मालिक के साथ करार की एक Copy की फोटोकॉपी ज़रूर लेकर जाए।

• पैसे सीधे अपने बैंक खाते में पाने के लिए आपको एक रद्द चेक लगाना बहुत ज़रूरी है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ प्राप्त करने हेतु महत्त्वपूर्ण बाते ध्यान रखने योग्य बातें:-

• आपको फसलों की बुआई के 10 दिनों के अंदर ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फॉर्म भरना होगा। फसल काटने से 14 दिनों के बीच यदि प्राकृतिक आपदा के कारण किसान को फसल का नुकसान होता है। तब ही वह फसल बीमा योजना का लाभ उठा सकता है।       

• बीमा कि रकम का लाभ तभी प्रदान किया जाएगा जब फसल की प्राकृतिक विपत्ति के कारण खराब हुई हो।

• दावा भुगतान में होने वाली देरी को कम करने के लिए फसल काटने के आंकड़े जुटाने एवं उसे साइड पर अपलोड करने के लिए स्मार्टफोन, रिमोट सेंसिंग ड्रोन और जीपीएस तकनीक का उपयोग किया जाए।

विशेष वेब पोर्टल और मोबाइल एप्प:-

भारत सरकार द्वारा सुचारु रूप से प्रशासन चलाने के लिए, विभिन्न एजेंसियों के साथ तालमेल बैठाने के लिए। इस योजना के प्रचार-प्रसार और प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए एक बीमा पोर्टल शुरू किया है।

अब आप हमसे Youtube पर भी जरूर जुड़ सकते हैं

इस लेख से संबंधित आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।

This Post Has One Comment

Leave a Reply