अब किसानों को साल में मिलेंगे 15000रु आज ही आवेदन करे देखे पूरी प्रक्रिया। PM Kisan Samman Nidhi Yojana के अंतर्गत पहले 3000रु मिलते थे।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों के हित को ध्यान में रखकर बनाई गई है जिसके तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष सरकार के द्वारा ₹15000 की राशि मिलनी चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान के लाभ हेतु अनेक योजनाएं बनाई हैं। जिनमें से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना हैं।
इस योजना की किसानों के हित में विशेष भूमिका रही है। इस योजना के अंतर्गत किसानों के बैंक खातों में सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष ₹6000 को तीन किस्तों में ₹2000 में विभाजित करके किसानों को दी जाती है।
स्वामीनाथन फाउंडेशन ने राशि बढ़ाने की माँग की
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आने वाले किसान ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। अब स्वामीनाथन फाउंडेशन ने कहा है की जो किसान इस योजना से लंभाविन्त हैं।
उन किसानों को भी पूरी तरह फायदा नहीं मिल रहा है। स्वामीनाथन फाउंडेशन का कहना है कि किसानों के सामने कई तरह की परेशानियाँ आती है। जैसा की अभी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लागू लॉकडाउन है। इस समय किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।
अब जल्द ही ये राशि 15000 रूपये हो सकती हैं अभी सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना पर फैसला लिया जाना अभी बाकी हैं आइये देखते है इसकी इसकी पूरी प्रक्रिया :-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे करें ?
प्रत्येक किसान इस योजना का लाभ उठा सकें इसके लिए प्रधानमंत्री ने यह योजना ऑनलाइन उपलब्ध करवाई गई है। सरकारी वेबसाइट pmkisan.gov.in के द्वारा आवेदन कर सकते है।
अपनी फसल का बीमा जल्दी कैसे करवाये जानें!
ऑनलाइन आवेदन मे आ रही समस्या! (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)
आवेदन के दौरान यदि किसी डॉक्यूमेंट (आधार, मोबाइल नंबर, बैंक खाता) की वजह से रुक जाता है तो ऐसी स्थिति में आवेदक अपने कागजात ऑनलाइन अपलोड कर सकता है।
फार्मर कार्नर टैब द्वारा प्रदान की गई सुविधाएं।
- इस वेबसाइट pmkisan.gov.in को लॉग इन करने पर इसमे “फार्मर कार्नर” वाले टैब पर जाकर क्लिक करना होगा। इस पर क्लिक करने पर खुद से प्रधानमंत्री किसान योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) में पंजीकृत करने का विकल्प आएगा। यदि आवेदक ने अपना आधार ठीक से अपलोड नहीं किया या आधार नंबर गलत दर्ज किया तो इसकी जानकारी उसे मिल जाएगी।
- जो किसान इस योजना का लाभ उठा रहे हैं उन लाभार्थियों की सूची उनके राज्य, तहसील, गांव की श्रृंखला के रूप में आवंटित करके प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त आवेदन की स्थिति क्या है? आवेदक अपने आधार संख्या, बैंक खाता, मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त कर सकता है।
- गूगल प्ले स्टोर पर प्रधानमंत्री किसान मोबाइल ऐप के सुविधा प्रदान की गई है जिसे डाउनलोड करके इस योजना से संबंधित जानकारी से स्वयं को अपडेट रखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 2020 की नई सूची।
pmkisan.gov.in वेबसाइट पर भारत सरकार के कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के अनुसार 2020 में आवेदन कर्ताओं की नई सूची अप्रैल महीने के अंत अर्थात मई में जारी कर दी जाएगी।
खाते में चौथी किस्त नहीं अब 5वीं किस्त आएगी
एक किस्त किसानों के खाते में जमा होनी है। अप्रैल 2020 और मई 2020 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के अंतर्गत ये किस्त जमा होनी हैं। यह किस्त इसलिए जमा की गई है। क्योकि कोरोना महामारी के दौरान किसानों को आर्थिक मदद मिल सके और खेती की जरूरतों को किसान पूरी तरह पूरा कर सकें।
फिर इसके बाद पीएम किसान सूची के तहत 2000 रुपये की पांचवीं किस्त सूची में पंजीकृत किसान लाभार्थियों के खातों में जमा की जाएगी और नए पंजीकृत लाभार्थियों को पहली किस्त उनके खातों में मिलेगी।
अब आप हमसे Youtubeपर भी जरूर जुड़ सकते हैं।
इस लेख से संबंधित आप हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट भी कर सकते हैं।
Kidano ko koi rhat nhii milii kisan asse hi bhugt rhe h kisi prkar ka fayda nhii huva h
Jeera ko dekhe to kisano ko 10se12000m mjburi m bechna pra or onion ki bat kre to 200se300rspr mn m bechna PR RHA h kisan hr trf se dub than Sara Des jiske kndho PR chlta h vo hi Mr RHA h to srkar chalane Valo ko dhkni m nak dubokr Mr Jana chaye kis Kam me vo log Jo bri bri kursiyo p bethe h vo sbhi ko Mr Jana chaye