बिहार राज्य मेंं सूखे की स्थिति से निपटने के लिए बिहार सरकार ने बड़ा फैसला लिया हैं। मंगलवार को कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अहम फैसला लिया। बिहार राज्य में कम बारिश हुई। जिसके कारण वहां के किसान भाइयों को राहत देते हुए। किसान भाइयों को डीज़ल मुहैया कराने का निर्णय लिया गया है। कैबिनेट बैठक में किसान भाइयों को डीजल पर अनुदान दिया जाएगा। जिसके लिए 29 करोड़ 95 लाख रुपये को स्वीकृति दी गई हैं। बिहार सरकार के इस फैसले से लाखों किसानों को फायदा होगा और बिहार सरकार की ओर से करीब 2 वर्ष बाद किसानोें को डीजल पर सब्सिडी दी जा रही हैं।
जानें डीज़ल पर सब्सिडी कितनी मिलेगी
कैबिनेट विभाग के मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया हैं कि 1 एकड़ पर 60 रुपये प्रति लीटर का अनुदान दिया जाएगा और 1 एकड़ क्षेत्र के लिए 10 लीटर डीजल की खपत होने का अनुमान हैं। इस तरह से करीब 1 एकड़ के लिए किसान भाइयों को करीब 600 रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी।
इसे भी पढे:-भारत में किसान आंदोलन की तरह, नीदरलैंड में भी किसानोें ने ट्रैक्टर आंदोलन किया, जानें ये बड़ा कारण
एक किसान भाई को कितनी सब्सिडी मिलेगी
बिहार सरकार की ओर से खरीफ फसल की सिंचाई के लिए जो सब्सिडी दी जा रही हैं। उसके हिसाब से एक किसान भाई हैं और अगर उनके पास 5 एकड़ तक जमीन हैं या उससे ज़्यादा हैं। तो वह केवल 5 एकड़ तक की ही सिंचाई का सब्सिडी प्राप्त कर सकता हैं जो 3000 रुपये तक होगी।
किस-किस फसल की सिंचाई के लिए सब्सिडी मिलेगी
एक किसान को लगभग धान का बिचड़ा बचाने और जूट की फसल की सिंचाई के लिए 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से सब्सिडी दी जाएगी। धान, मक्का, दलहनी, तिलहनी, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधे कि खेती के लिए अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 रुपये प्रति एकड़ की दर से डीजल पर सब्सिडी दी जाएगी।
इसे भी पढे:-भारत इस देश में केले के निर्यात की तैयारी कर रहा, किसान भाइयों को बड़ा लाभ होगा
सब्सिडी प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बिहार सरकार के द्वारा डीजल पर सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाइयों को कृषि विभाग के ऑनलाइन पोर्टल पर जाना होगा और वहां आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता हैं। उन्हें एक बार नीचे पढ़ सकते हैं :-
- किसान का आधार कार्ड
- किसान का मोबाइल नंबर
- बैंक खाता विवरण हेतु पासबुक की कॉपी
- कृषि प्रमाण पत्र
- किसान का स्थाई निवास प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान प्रमाण पत्र
- किसान का पासपोर्ट साइज फोटो
- डीजल विक्रेता की रसीद
डीजल पर सब्सिडी पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
बिहार राज्य के किसान भाइयों को डीजल पर सब्सिडी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया नीचे दी गई हैं :-
- किसान भाइयों को सबसे पहले कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर आवेदन करने का लिंक मिलेगा।
- इसके बाद बिहार डीजल अनुदान योजना 2022 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त होगा।
- इस फार्म में आप पंजीकरण करके ऑप्शन को सिलेक्ट करें औ फिर सर्च के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यदि आवेदक पोर्टल में पंजीकृत नहीं है तो वह किसान पंजीकरण कर सकते है।
- इसके बाद आपको आवेदन की स्क्रीन पर पंजीकरण से संबंधी दिशा निर्देश प्राप्त होंगे। उन्हें ध्यान से पढ़ें।
- आवेदक को पंजीकरण करने के लिए अलग-अलग भागों में विभाजित किया गया है। जैसे स्वयं ,बटाईदार और स्वयं+बटाईदार
- आवेदक को अपना थाना नंबर, खाता नंबर, खसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा और अपने आसपास के दो किसानों के नाम और डीजल रसीद को अपलोड करना होगा।
- बटाईदार में आवेदक किसान भाई को खाता नंबर, खसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा, थाना नंबर और अपने आस पास के किसानों के नाम एवं उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेजों और डीजल रसीद अपलोड करनी होगी।
- स्वयं+बटाईदार में किसान को स्वयं के लिए खाता नंबर, खसरा नंबर, थाना नंबर, अपने आसपास के किसानों के नाम और बटाईदार के लिए खसरा नंबर, कुल रकबा, किसानों के नाम साथ ही उनके द्वारा सत्यापित दस्तावेज डीजल रसीद के साथ अपलोड करनी होगी।
- इसके बाद डीजल पर सब्सिडी के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
इसे भी पढे:-केंद्र सरकार ने प्याज स्टॉक की तैयारी पूरी कर ली, इस वर्ष प्याज उत्पादन 3 करोड़ 17 लाख
डीजल पर सब्सिडी की और अधिक जानकारी इस नंबर पर
बिहार में किसान भाइयों को डीजल पर सब्सिडी दी जा रही हैं। इस योजना से संबंधित अगर किसान भाइयों को अधिक जानकारी चाहिए हो तो वह अपने निकटतम कृषि विभाग अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं या आप बिहार किसान कॉल सेंटर (Bihar Farmer Call Centre) के नंबर 1800-180-1551 पर भी संपर्क करके संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
तो आज हमनें बात की, बिहार के किसान भाइयों को डीजल पर मिल रही है सब्सिडी को लेकर। तो आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और आप सभी किसान भाइयों को ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।
अन्य पढ़े-
मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां
अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया