किसान भाइयों खुशखबरी, सरकार सोयाबीन बीज बिल्कुल मुफ़्त में दे रही हैं। जल्दी जानें

किसान भाइयों खुशखबरी, सरकार सोयाबीन बीज बिल्कुल मुफ़्त में दे रही हैं। जल्दी जानें

बारिश का मौसम शुरु होते ही खरीफ फसल की बुवाई भी शुरू हो चुकी हैं और किसान भाइयों के लिए भी एक अच्छी खबर ये हैं कि अब मध्यप्रदेश में सोयाबीन की खेती के लिए सोयाबीन बीज फ्री में दिया जा रहा हैं। इससे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा किसान भाइयों की आर्थिक स्थिति सुधारने का प्रयास किया जा रहा हैं। सरकार के द्वारा किसान भाइयों के लिए अलग-अलग योजनाएं भी चलाई जा रही हैं। जिससे छोटे किसान भाइयों की मदद हो सकें। इस समय एक सोयाबीन बीज निःशुल्क योजना चलाई जा रही हैं। इस योजना के अंतर्गत जो भी छोटे किसान और सीमांत किसान भाई हैं। उन्हें सोयाबीन का बीज दिया जाएगा। ये सोयाबीन बीज निःशुल्क योजना अभी मध्यप्रदेश चल रही हैं। तो आईए इस योजना के बारे में विस्तार से जान लेते हैं।

सोयाबीन बीज निःशुल्क योजना का लाभ कैसे लें?

मध्यप्रदेश सरकार ने किसान भाइयों के लिए सोयाबीन बीज के छोटे-छोटे मिनी किट प्रदान कर रही हैं। जिसका वज़न लगभग 8 किलो से 10 किलो के बीच हैं। यह मिनी किट कृषि विभाग के द्वारा दिया जाएगा। मिनी किट लेने के लिए किसान भाइयों कृषि विभाग के अधिकारियों से संपर्क करना होगा या फिर अपने तहसील स्तर पर भी मिनी किट प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राम सेवक के द्वारा भी किसान भाईयो को मिनि किट प्रदान किये जाएंगेे।

इसे भी पढे:-किसान भाइयों को प्याज भाव 10 रुपए भी नहीं मिल पा रहा, जानें क्या हैं बड़ा कारण?

जानें सोयाबीन बीज निःशुल्क लेने के लिए ज़रूर दस्तावेज़

मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा दिए जा रहें निःशुल्क सोयाबीन बीज के लिए किसान भाइयों को कुछ दस्तावेजों की ज़रूरत पड़ेगी। ज़रूरी दस्तावेजों में जमीन की खसरा-खतौनी, एक पावती और आधार कार्ड लेकर ग्राम सेवक के पास जाना होगा। जहां किसान भाइयों फ्री में सोयाबीन का बीज मिलेगा।

इन सभी बीजों की दर (प्रति क्विंटल में) और अनुदान (रुपए में)

फसल बीज दर (प्रति क्विंटल)अनुदान (रुपये)
सोयाबीन81002000
तिल88004000
रामतिल66004000
मूंगफली42004000
धान सुगंधित41001000
धान मोटी25002000
धान पतली30002000
मक्‍का16003000
मक्‍का हाइब्रिड87003000
ज्वार28003000
कोदो25003000
कुटकी45005000
मूंग54005000
उड़द45005000
अरहर45005000
धान36002000
मक्का21003000

इसे भी पढे:-किसान भाइयों को खाद बोलकर मिट्टी बेच रहें हैं, बस मिनटों में ऐसे पहचानें नकली खाद को

आख़िर सोयाबीन बीज निःशुल्क योजना की सब्सिडी कैसे मिलेगी?

कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया हैं कि सोयाबीन बीज का अनुदान सीधे किसान भाइयों के बैंक खातों में भेज दिया जाएगा और किसी भी अन्य माध्यम से यह अनुदान राशि नहीं दी जाएगी। तो किसान भाइयों इस बात का ख़ास ध्यान रखें।

तो आज हमनें बात की मध्यप्रदेश में सोयाबीन बीज निःशुल्क योजना तहत किसान भाइयों को इसका संपूर्ण लाभ कैसे मिलेगा।। इस ख़बर पर हमनें विस्तार से चर्चा की। अगर इस योजना से जुड़े को सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में ज़रुर बताएं। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और आप सभी किसान भाइयों को ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply