जुलाई माह में उगाए ये फसलें: These Crops Grown in July Month

जुलाई माह में उगाए ये फसलें: These Crops Grown in July Month

किसान भाइयों, आज हम जुलाई माह में उगाई जानें वाली फसलों (These Crops Grown in July Month) की। पूरी प्रक्रिया बुआई से लेकर कटाई तक देखेंगे। जिसमें हम बात करेंगे सोयाबीन, तिल और उड़द की। इन फसलों को लगाकर आप अच्छा फ़ायदा लें।

सोयाबीन (Soybean)

जुलाई माह में उगाए ये फसलें: These Crops Grown in July Month
सोयाबीन (Soybean)

यदि आप सोयाबीन की अच्छी उपज प्राप्त करना चाहते हो तो इसकी खेती उपजाऊ दो मटर मृदा पर करें। ध्यान रहे भूमि अच्छी जल निकास वाली हो। सोयाबिन की खेती के लिए जमीन का पी एच मान 6-7.5 तक सही माना जाता है। अगर तापमान कम होने की समस्या हो तो फसल पर पर प्रभाव पड़ता है। सोयाबीन में भी कई किस्में देखने को मिलती है। आप अपने क्षेत्र के हिसाब से किस्मों का चयन कर सकते हो। (These Crops Grown in July Month)

बुआई किस तरह करें

सोयाबीन बुआई का सही समय जून के पहले पखवाड़े से लेकर जुलाई के शुरू तक माना जाता है। बुआई करते समय ध्यान दें पौधे से पौधे के बीच करीबन 4-7 सेंटीमीटर की दूरी रखें। वही पंक्तियों के बीच 45 सेंटीमीटर की दूरी रखें। बीज को बोते समय गहराई 2.5-5 सेंटीमीटर तक रखें। खेत को तैयार करते समय करीबन 2-3 बार सुहागे से जुताई करें। आपको करीबन 25-30 किलोग्राम प्रति एकड़ बीज की आवश्यकता पड़ेगी। बीज को बोने के लिए से सीड ड्रिल की मदद ले सकते हो।

उर्वरक व खाद की मात्रा

आपको अच्छी उपज के लिए 4 टन गोबर की खाद, 12.5 किलो नाइट्रोजन तथा 32 किलो फॉस्फोरस प्रति एकड़ के हिसाब से आवश्यकता पड़ेगी। यदि उपज अच्छी करना चाहते हो तो 150 लीटर पानी में 3 किलो यूरिया मिलाकर करीबन बुआई से 60वे तथा 75वे दिन स्प्रे कर सकते हो।

सिंचाई करने का समय

ध्यान रखें फली बनते वक्त सिंचाई काफी आवश्यक होती है। इस वक्त पानी की कमी ना होने दें। अगर बारिश अच्छी हो रही है तो सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती। यदि समय पर बारिश नहीं हो रही है तो आप आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहे।

कटाई करने का वक्त

जब आपको लगे कि फलियां सूखने लगी है तथा पत्तों का रंग भी अब पीला हो गया है साथ ही पत्ते झड़ने लगे तो समझ जाए कि फसल कटाई के लायक हो गई है। (These Crops Grown in July Month)

इसे भी पढ़े:-  इंदौर मंडी में प्याज का पूरा सटीक विश्लेषण

तिल (Sesame)

जुलाई माह में उगाए ये फसलें: These Crops Grown in July Month
तिल (Sesame)

तिल की खेती गर्म जलवायु में की जाती है। तिल की खेती के लिए करीबन 25-27 सेंटीग्रेट तापमान को सही माना गया है। कम तापमान के कारण उपज को हानि हो सकती है। तिल की खेती के लिए करीबन 8 पी एच मान की जरूरत होती है। तिल की खेती के लिए पर्याप्त नमी वाली बलुई दो मट मिट्टी को सही माना गया है। तिल में क‌ई किस्में आती है आप अपने क्षेत्र के अनुसार चयन कर सकते हो।

बुवाई करने का तरीका

शाखारहित किस्मों में आपको 3-4 किलोग्राम बीज प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आवश्यकता पड़ेगी। वही बात करें शाखा वाली किस्म की तो 2.5-3 किलोग्राम बीज प्रत्येक हेक्टेयर में आपको आवश्यकता पड़ेगी। तिल की बुवाई का समय मानसून की पहली बारिश के बाद यानी कि करीबन जुलाई में होता है।

अगर तापमान बुआई के समय करीबन  25-27 डिग्री सेंटीग्रेट है तो वे अंकुरण के लिए सही माना जाता है। बीज को अधिक गहराई पर ना बोये। भूमि को भुरभुरी बनाना ना भूलें। सबसे पहले मिट्टी पलटने वाले हल से एक जुताई करें उसके बाद 2-3 जुताई देसी हल से करें। बुआई के वक्त खेत में पर्याप्त नमी होने चाहिए। (These Crops Grown in July Month)

उर्वरक व खाद कब डाले

तिल की खेती के लिए आपको बुआई के वक्त 25 टन गोबर की खाद की आवश्यकता पड़ेगी। आप ऐजोटोबेक्टर एब फास्फोरस विलय बैक्टीरिया भी आप करीबन 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर में उपयोग कर सकते हो। अच्छी उपज पाने के लिए 250 किलोग्राम नीम की खली का यूज़ भी आप लोग कर सकते हो। इसकी खेती में खरपतवार का खतरा काफी होता है। इसे रोकने के लिए आपको बुआई के करीबन 3-4 सप्ताह के बाद निराई गुड़ाई करनी चाहिए। समय समय पर आप निराई गुड़ाई करते रहे।

फसल कटाई का समय

जब आपको लगे कि तने और फलियों का रंग पीला हो गया है तो आप समझ जाए कि फसल कटाई के लायक हो गई है। पकी हुई फसल खेत में आप अधिक समय तक ना रखें। नहीं तो फलियां फटने लगेगी। इसलिए समय पर फसल कटाई कर लें। (These Crops Grown in July Month)

इसे भी पढ़े:-  सितंबर में उगाई जाने वाली सब्जियां

उड़द (Urad)

जुलाई माह में उगाए ये फसलें: These Crops Grown in July Month
उड़द (Urad)

उड़द की खेती गर्म मौसम में की जाती है। उड़द की खेती के लिए बलुई दो मट मृदा वाली भूमि को उचित माना गया है। तथा जमीन अच्छी जल निकास वाली हो। उड़द की खेती से भी आप मुनाफा कमा सकते हो। उड़द की खेती करते समय जायद के वक्त सिंचाई जरुर करें। (These Crops Grown in July Month)

उड़द की बुवाई का समय

जब आप उड़द को अकेले बोओगे तो करीबन 15-20 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आपको बीज की जरूरत पड़ेगी। वही मिश्रित फसल के रूप में 8-10 किलोग्राम बीज की आवश्यकता होगी। उड़द की बुवाई करने का समय जून-जुलाई तक उच्चतम माना गया है। पंक्तियों में बुवाई करना उचित माना जाता है। पहली जुताई आप हैरो से करें। तथा उसके बाद 2-3 जुताई आप पाटा लगाकर कल्टीवेटर से करें। जमीन को अच्छा बनाने के लिए आप लोग जिप्सम का भी प्रयोग कर सकते हो। उड़द में कई किस्में आती है। आप अपने क्षेत्र के अनुसार चयन कर सकते हो।

इसे भी पढ़े:-  मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना 2020

उर्वरक व खाद की मात्रा

उड़द की खेती के लिए 40-50 किलोग्राम नत्रजन की जरूरत होती है। वही 40 किलोग्राम पोटाश, 40-50 किलोग्राम फास्फोरस प्रति हेक्टेयर में जरूरत पड़ती है। इस फसल में आपको अधिक नत्रजन की आवश्यकता नहीं पड़ती। (These Crops Grown in July Month)

सिंचाई करने का समय

ग्रीष्मकालीन जलवायु में 10-15 दिनों में सिंचाई की जरूरत होती है। वहीं बात करें वर्षा ऋतु की तो वर्षा ऋतु में 2-3 बार सिंचाई की जरूरत होती है। सूखा पड़ने पर आवश्यकतानुसार आप खेत की सिंचाई करते रहे।

कटाई कब करें

85-90 दिनों में उड़द की फसल पक जाती है। वर्षा ऋतु में सितंबर-अक्टूबर, ग्रीष्मकाल में म‌ई-जून में कटाई की जाती है। जब फलियां काले रंग की होने लगे तो उसे हंसिया के द्वारा काट सकते हो।

अब आप हमसे Youtube पर भी जुड़ सकते हैं।

आज हमने देखा जुलाई महीनें में ये सब्जियां लगाकर आप बहुत ही अच्छा लाभ कमा सकते हों (These Crops Grown in July Month). उम्मीद करते हैं आपको इस पोस्ट से काफ़ी सहायता मिली होगी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरूर करें और नीचे कमेंट बॉक्स में आप अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें।

Leave a Reply