किसान भाइयों को प्याज भाव 10 रुपए भी नहीं मिल पा रहा, जानें क्या हैं बड़ा कारण?

किसान भाइयों को प्याज भाव 10 रुपए भी नहीं मिल पा रहा, जानें क्या हैं बड़ा कारण?

देश में प्याज भाव में सुधार न होने के कारण किसान भाइयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। पिछले कई महीनों से किसान भाइयों को 25 पैसे से 50 पैसे और 01 रुपऐ से 05 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज बेचना पड़ रहा हैं और अधिकतम 10 रुपए से 15 रुपये तक प्याज बेचना पड रहा हैं। इस भाव में किसान भाइयों के प्याज की लागत भी नहीं निकल पा रही हैं। किसान भाइयों का कहना हैं कि व्यापारी भाईयों की वजह से ऐसा हो रहा हैं। रविवार को उनकी बात साफ नज़र होते हुए दिखाई दी क्योंकि रविवार को मंडियों में बहुत कम प्याज देखने को मिला। लेकिन तब भी प्याज भाव में वृद्धि नहीं हुई।

हम बात कर रहे हैं, महाराष्ट्र के भुसावल मंडी की इस मंडी में रविवार को केवल 41 क्विंटल प्याज आया। लेकिन किसान भाइयों को तब भी प्याज का अच्छा भाव नहीं मिला। केवल 10 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिला। इसके बाद किसान भाइयों ने आरोप लगाया कि व्यापारी भाईयों की वजह से ही प्याज भाव में वृद्धी नहीं हो रही हैं। वही अगर पुणे के पिपरी मंडी कि बात की जाएं। तो वहां केवल 15 क्विंटल प्याज आने के बावजूद भी वहां पर प्याज का न्यूनतम भाव 10 रुपये और अधिकतम भाव 11.5 रुपये तक ही मिला। यह जानकारी महाराष्ट्र स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड (Maharashtra State Agriculture Marketing Board) से मिलीं।

इसे भी पढे:-किसान भाई ने इतना लंबा केला पैदा किया, जो अंबानी और ईरानी को भी भरपूर पसंद आया।

अभी किस मंडी में कितना प्याज भाव देखने मिल रहा हैं?

महाराष्ट्र के पुणे खड़की मंडी में 19 जून को 34 कुंटल प्याज आने के बाद भी न्यूनतम भाव 07 रुपये मिला और अधिकतम भाव 10 से 12 रुपये ही मिला।
वहीं अगर अहमदनगर की अकोले मंडी की बात किया जाएं। तो वहां कुल एक 2201 कुंटल प्याज आया। लेकिन न्यूनतम भाव केवल 01.25 प्रति किलो ही मिला।
अहमदनगर की पारनेर मंडी में 2346 कुंटल प्याज आया। लेकिन न्यूनतम भाव 02 रुपये जबकि अधिकतम भाव 11.25 रुपये ही मिला।
अहमदनगर के राहाता मंडी में किसान भाइयों को केवल 02 रुपए प्रति किलो न्यूनतम भाव मिला और अधिकतम भाव 11.5 रुपये मिला।

इसे भी पढे:-किसान भाईयों को जुताई के लिए नहीं मिल रहा डीज़ल, 70-80% पंप पर डीज़ल ख़त्म अब !

यहां लाखों किसान भाई प्याज की खेती पर निर्भर लेकिन!

महाराष्ट्र में प्याज भाव न मिलने के कारण महाराष्ट्र कांदा उत्पादक संगठन के अध्यक्ष श्री भारत दिघोले जी ने बताया कि महाराष्ट्र में लगभग 15 लाख किसान भाई प्याज की खेती करते हैं और उनकी आजीविका प्याज की खेती पर ही निर्भर हैं। लेकिन किसान भाइयों को शुरू से ही प्याज का अच्छे भाव नहीं मिलने के कारण अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई हैं।

इस बार सरकार भी कुछ नहीं कर रही हैं और मजबूरी में किसान भाइयों को 01 रुपये या कुछ पैसो में ही अपने प्याज को बेचना पड़ रहा हैं। किसान भाइयों की कोई मदद भी नहीं कर रहा हैं। इस समय चाहें वह नेता हो या कोई अधिकारी हो जब अच्छा होता हैं, तो सब साथ देते हैं और जब बुरा होता हैं तो कोई भी साथ नहीं दे रहा हैं किसान भाइयों को इस वर्ष प्याज की लागत लगभग 16 रुपए से 18 रुपये तक आई थीं और उन्हें मिल कितना रहा 25 पैसे 50 पैसे और 01 रुपए ही।

इसे भी पढे:-अब एशिया की सबसे बड़ी मंडी हरियाणा में होगी, 14 राज्यों के किसान भाइयों को फ़ायदा होगा

प्याज भाव को लेकर, इन लोगों पर कार्यवाही होनी चाहिए

महाराष्ट्र राज्य कांदा उत्पादक संगठन के अध्यक्ष श्री भारत दिघोले जी का कहना हैं, कि प्याज ट्रेडिंग करने मे बड़े-बड़े लोगों का हाथ हैं। जैसे नेताओं का, बड़े-बड़े कारोबारीयो का जो कि सस्ते प्याज किसान भाइयों से खरीदकर स्टोर कर लेते हैं और कुछ महीनों बाद जब प्याज मांगा होगा। तो वह इसे बेचते हैं और पूरा लाभ कमाते हैं। इससे किसान भाइयों का कुछ फायदा नहीं होता हैं और सारा फायदा बड़े-बड़े नेताओं और कारोबारीयो को ही हो रहा हैं। इसीलिए भारत दिघोले जी ने सरकार से मांग की हैं कि वह व्यापारियों और बिजनेसमैन पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें और किसान भाइयों को अच्छा भाव देने का प्रयास करें। जिससे किसान भाइयों के जीवन में खुशहाली आ सकें और किसान भाई खेती करते रहें।

तो किसान भाईयों आज हमनें बात की, व्यापारियों की वजह से किसान भाइयों को नहीं मिल पा रहा प्याज भाव, इस ख़बर पर हमनें विस्तार से चर्चा की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा हों। तो इस लेख को शेयर ज़रूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ ज़रूर साझा करें, धन्यवाद।

अन्य पढ़े-

मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां

अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया

मई महीने मे उगाए ये फसल पाए अच्छा लाभ

जून में लगाई जाने वाली फसलें 

Leave a Reply