किसान भाइयों के लिए एक बड़ी ख़बर, नाफेड के डायरेक्टर अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि वह इस समय महाराष्ट्र से प्याज की खरीदी लगातार कर रहे हैं। अभी महाराष्ट्र में 10 रुपए से 12 रुपये किलो के भाव से प्याज खरीदा जा रहा हैं और उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष प्याज का भाव 18 रुपये प्रति किलो तक जा सकता हैं।
नाफेड की अतिरिक्त 1.5 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने की तैयारी
पूरे देश के किसान भाई इस समय प्याज के भाव को लेकर काफी परेशान चल रहे हैं और महाराष्ट्र में किसान भाई तो कुछ ज़्यादा ही क्योंकि महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा प्याज का उत्पादन होता हैं। किसान भाइयों की परेशानी को देखते हुए, नाफेड ने इस वर्ष प्याज की खरीदारी को बढ़ाने का फैसला लिया हैं। इस वर्ष नाफेड की प्याज खरीदी का लक्ष्य 2.5 लाख मीट्रिक टन हैं। लेकिन अब इसे बढ़ाकर इस वर्ष 04 लाख मीट्रिक टन प्याज खरीदने की संभावना बता रहें हैं। यानी अब 1.5 लाख मीट्रिक टन प्याज में बढ़ोतरी की संभावना बन रही हैं। अभी तक नाफेड ने 52000 टन प्याज की खरीदी पूरी कर ली हैं।
इसे भी पढे:- 25 पैसे में प्याज बिकने के बाद, किसान भाइयों ने कुछ ऐसा किया
नाफेड 90% प्याज इस राज्य से खरीद रही
किसान भाइयों की समस्याओं काे देखतेे हुए नाफेड के डायरेक्टर ठाकुर जी ने कहा हैं कि वह किसान भाइयों से बाजार भाव से ज़्यादा के भाव में प्याज की खरीदी करेंगे और उन्होंने यह भी बताया की केंद्र सरकार फिलहाल 31.1 मिलियन टन प्याज की पैदावार होने का अनुमान लगा रही हैं। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि इतनी खरीदी से किसान भाइयों को फायदा होगा। नाफेड के डायरेक्टर ठाकुर जी ने बताया कि वह 80% से 90% प्याज महाराष्ट्र से ही खरीद रहे हैं। महाराष्ट्र में 10 रुपए से 12 रुपये प्रति किलो के भाव में प्याज खरीद रहे हैं और उन्होंने यह साफ तौर पर बताया कि अगले 2 महीने में प्याज दामों में बढोत्तरी देखने को मिलेगी। लेकिन पिछले वर्ष नाफेड ने 23 रुपये प्रति किलो के हिसाब से प्याज खरीदा था और अभी किसान भाई भी उसी भाव पर प्याज खरीदने की मांग कर रहे हैं।
आख़िर नाफेड के पास प्याज स्टोर करने की क्षमता कितनी है?
नाफेड के डायरेक्टर अशोक कुमार ठाकुर जी ने बताया कि अभी हम 2.5 लाख मैट्रिक टन प्याज ही स्टोर कर सकते हैं। जबकि वर्ष 2014-15 में नाफेड केवल 2500 से 5000 मैट्रिक टन प्याज किसान से खरीदता था। उन्होंने केंद्र सरकार से भी कहाँ कि राज्य सरकार को भी प्याज की खरीदी में वृद्धि करनी चाहिए। जिससे कि किसान भाइयों का प्याज ज़्यादा से ज़्यादा खरीदा जा सकें।
अभी महाराष्ट्र में प्याज किस भाव पर बिक रहा?
नाफेड के डायरेक्टर की बातेें जानने के बाद हमेें यह भी देखना चाहिए की महाराष्ट्र में इस समय प्याज का भाव कितना है। अभी महाराष्ट्र की अधिकत मंडियों में प्याज का न्यूनतम भाव 1 रुपये से लेकर 3 रुपये प्रति किलो देेेखने को मिल रहा हैं और वहीीं कुछ मंडियों मेें तो 50 पैैसे से 75 पैसे प्रति किलो के हिसाब सेे भी प्याज खरीदा जा रहा हैैं। नाफेड के डायरेक्टर ने कहा हैैं कि इस वर्ष प्याज के रिकॉर्ड उत्पादन के कारण ऐसा हो रहा हैैं लेकिन वही किसान भाईयो का कहना हैैं कि प्याज की लागत 13 रुपए से 17 रुपये प्रति किलो हो गई हैैं। अब अगर इतने कम भाव में प्याज की खरीदारी होगी तो उनकी लागत भी नहीं निकल पा रहा हैैं।
इसे भी पढे:- प्याज और लहसुन के भाव बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
नाफेड की प्याज खरीदी पर ये बड़ा सवाल
महाराष्ट्र के कांदा राज्य संगठन के अध्यक्ष श्री भारत दिघोले जी ने नाफेड की प्याज खरीदी पर सवाल उठाया की नाफेड केवल 2 या 3 मंडियों से ही प्याज की खरीदारी क्यों करता हैं? नाफेड को और भी मंडियों से प्याज की खरीदारी करनी चाहिए। जिससे और मंडियो के व्यापारी भाईयों पर प्याज के भाव बढ़ाने का दबाव बनाया जाए और उन्होंने ने यह भी सवाल पूछा कि नाफेड ने पिछले वर्ष 22 रुपए से 23 रुपये प्रति किलो की दर से प्याज खरीदा था। इस वर्ष इतने कम भाव पर क्यों खरीद रहें हैं।
तो किसान भाईयों आज हमनें नाफेड की प्याज खरीददारी पर बात की। आप सभी किसान भाइयों को ये लेख अच्छा लगा। तो इस लेख को अधिक से अधिक शेयर जरूर करें और कोई भी प्रश्न हो तो नीचे कमेंट बाॅक्स में अवश्य पूछें। आपको ये लेख कैसा लगा। अपने विचार हमारे साथ साझा ज़रूर करें, धन्यवाद।
अन्य पढ़े-
मार्च महीने में उगाई जाने वाली सब्जियां
अप्रैल मे उगाई जाने वाली सब्जिया